IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी और अंपायर, क्या है वजह?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे, जिसे देखकर फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल आने लगे।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 20 Jun 2025, 05:00 PM
iconUpdated: 20 Jun 2025, 11:34 PM

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। आज 20 जून को दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला हेडिंग्‍ले में खेला जा रहा है। मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे, जिसे देखकर फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल आने लगे, कि आखिर दोनों देशों के खिलाड़ियों ने काली पट्टी क्यों बांधी है ?

दरअसल, 12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे के दौरान विमान में करीब 242 लोग मौजूद थे, इसके अलावा विमान जिस बिल्डिंग से टकराई उसमे भी काफी लोग मौजद थे। इस हादसे में अब तक लगभग 300 लोगों की जान जा चुकी है।

IND vs ENG: खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी ?

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी मासूम लोगो को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों देशों के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। इस दौरान दोनों टीमें ने एक साथ मैदान में सिर झुकाकर पीड़ितों के प्रति सम्मान दिखाया। ये दृश्य क्रिकेट प्रेमियों के लिए इमोशनल पल रहा रहा। सभी लोगो ने मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। उसके बाद ही मुकाबले की शुरुआत हुई।

बेन स्‍टोक्‍स ने जीता टॉस

5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मैदान में उतर चुके हैं।

Shubman Gill And Ben Stokes
Shubman Gill And Ben Stokes

बता दें, आज यशस्वी जायसवाल के लिए आज का दिन बेहद खास है। उनका इंग्लैंड की धरती पर ये पहला टेस्ट मैच है और एक तरह से इंग्लैंड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। साथ ही उन्हें केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने का शानदार मौका मिला है।

Read More: गजब का है संजोग! 14 साल पहले विराट कोहली ने जिस दिन किया था टेस्ट डेब्यू, शुभमन गिल भी उस दिन करने वाले हैं बड़ा कारनामा

Follow Us Google News