IND vs ENG 1st Test: साई का डेब्यू, करुण नायर की वापसी; शुभमन गिल ने बताई हेडिंग्ले टेस्ट के लिए भारत की Playing XI

IND vs ENG 1st Test Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 20 Jun 2025, 04:11 PM
iconUpdated: 20 Jun 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारतीय टेस्ट के नए कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारकर भारतीय प्लेइंग इलेवन का एलान किया। मैच शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने साई सुदर्शन को भारत की टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी। इसी के साथ लीड्स टेस्ट से करुण नायर 8 साल बाद टीम इंडिया के लिए कमबैक कर रहे हैं।

IND vs ENG 1st Test: साई का डेब्यू- करुण नायर की हुई वापसी

आईपीएल में तहलका मचाने वाले तमिलनाडु के 23 साल के क्रिकेटर साई सुदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं। इन्हें मैच से पहले चेतेश्वर पुजारा द्वारा डेब्यू कैप दी गई। भारत के लिए वह टेस्ट में डेब्यू करने वाले 317 वें खिलाड़ी है। कप्तान शुभमन गिल के मुताबिक साईं सुदर्शन इस मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे।

करुण नायर का कमबैक

वही 8 साल बाद करुण नायर भारत की जर्सी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतर रहे हैं जिन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद से ही उन्हें मौके का इंतजार था। वही काफी महीनों बाद शार्दुल ठाकुर की भी टीम इंडिया में एंट्री हुई है, जिन्हें लीड्स टेस्ट के लिए नीतीश कुमार रेड्डी पर तवज्जो दी गई है।

पहले टेस्ट के लिए दोनों की दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/ उपकप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

india playing 11 for 1st Test
england playing 11 for 1st Test

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Read Also: ????????? ?????? ?????? ???????????????! 14 ????????? ???????????? ??????????????? ??????????????? ?????? ????????? ????????? ???????????? ?????? ??????????????? ??????????????????, ??????????????? ????????? ?????? ?????? ????????? ???????????? ???????????? ????????? ???????????? ?????????????????????
Follow Us Google News