IND vs BAN: 'खूनी बवाल' के बीच बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया, जानें सीरीज पर ताजा अपडेट क्या आया?

IND vs BAN 2026: भारत और बांग्लादेश की बीच 2026 में खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज पर बड़ा अपडेट आया है। 'खूनी बवाल' के बीच भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी।

iconPublished: 02 Jan 2026, 06:00 PM
iconUpdated: 02 Jan 2026, 06:25 PM

IND vs BAN 2026: बांग्लादेश में इन दिनों बवाल अपने चरम पर है। पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बात यहां तक पहुंच चुकी है कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल 2026 में खेलना सकंट में दिख रहा है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरा (IND vs BAN) करने की खबर सामने आई।

दरअसल, भारतीय टीम को पिछले साल यानी 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना था। यह दौरा पोस्टपोन होकर 2026 में पहुंचा दिया गया था। अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (02 जनवरी) को इस सीरीज के रीशेड्यूल होने का एलान किया।

अगस्त-सितंबर में होगा दौरा (IND vs BAN)

रिपोर्ट में बताया गया कि टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अगस्त-सितंबर, 2026 में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। बताया गया कि मेन इन ब्लू 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी, जहां 01, 03 और 06 सितंबर को वनडे सीरीज के मैच होंगे। इसके बाद 09, 12 और 13 सितंबर को टी20 सीरीज खेली जाएगी।

IND vs BAN

बांग्लादेश ने जारी किया होम शेड्यूल (IND vs BAN)

रिपोर्ट में बताया गया कि बांग्लादेश की तरफ से होम शेड्यूल का एलान कर दिया गया है, जिसके तहत बांग्ला टीम पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी फॉर्मेट की सीरीज में हिस्सा लेगी।

IND vs BAN

पाकिस्तान दौरे के साथ होगी घरेलू सीजन की शुरुआत (IND vs BAN)

गौरतलब है कि पाकिस्तान दौरे के साथ बांग्लादेश के घरेलू सीजन की शुरुआत होगी। 12 से 16 मार्च के बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

इसके बाद अप्रैल-मई में न्यूजीलैंड का दौरा होगा। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 17 अप्रैल से 02 मई के बीच 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

इसके बाद पाकिस्तान मई में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंडर खेलेगी। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के बाद भारत और बांग्लादेश की बीच व्हाइट बॉल सीरीज होगी।

Read more: AUS vs ENG: इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग 12 का किया ऐलान, 2 खिलाड़ियों को पहली बार एशेज में मिला मौका

Virat Kohli: बिग बैश में खेल रहे बाबर आजम, लेकिन विराट कोहली की हुई चर्चा; पाकिस्तानी बल्लेबाज हुआ बेइज्जत?

नए साल पर Hardik Pandya की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को मिला स्टार ऑलराउंडर की मां का आशीर्वाद, कब होगी शादी?