IND vs BAN U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में 72 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी इस कदर बौखला गए कि बीच मैदान ही वो वैभव से भिड़ गए। 14 साल के भारतीय युवा खिलाड़ी ने इस बहस का जवाब मुंह के साथ-साथ अपने बल्ले से भी दिया।
IND vs BAN U19 मैच में बवाल, वैभव सूर्यवंशी को आंख दिखा रहे थे बांग्लादेशी, पहले दिखाई उंगली... फिर बल्ले से तोड़फोड़ कर दिया जवाब
IND vs BAN U19 World Cup 2026: अंडर19 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में एक बार फिर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का जलवा देखने को मिला।
वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में 72 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी इस कदर बौखला गए कि बीच मैदान ही वो वैभव से भिड़ गए। 14 साल के भारतीय युवा खिलाड़ी ने इस बहस का जवाब मुंह के साथ-साथ अपने बल्ले से भी दिया।
IND vs BAN U19 WC 2026: वैभव सूर्यवंशी से भिड़े बांग्लादेश के खिलाड़ी
भले ही वैभव शतक से चूक गए लेकिन उनकी बल्लेबाजी शानदार रही। वैभव ने जहां अपनी पारी से फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर मैच के दौरान सूर्यवंशी और बांग्लादेशी जवाद अबरार के बीच बहस हुई जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि, दोनों के बीच किस बात को लेकर कहासुनी हुई यह भी पता नहीं चला है लेकिन दोनों के बॉडी लैंग्वेज को देखकर समझा जा सकता था कि दोनों एक दूसरे पर भड़क रहे हैं।
🚨 HEATED EXCHANGE BETWEEN VAIBHAV SURYAVANSHI AND ZAWAD DURING IND VS BAN IN U19 WC 🚨
— cricket junkie (@cricketmod) January 17, 2026
- Vaibhav Suryavanshi slammed a 50 in 30 balls 🔥🥶 pic.twitter.com/ce4BySrwZ1

IND vs BAN U19 WC 2026: भारत-बांग्लादेश के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-बांग्लादेश मैच के बीच आज एक नई चीज देखने को मिली। वो ये कि टॉस के बाद भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के उप-कप्तान जवाद अबरार ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था। इसके पीछे का कारण पहलगाम आंतकी हमला था। जो पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा अप्रैल 2025 में पहलगाम में किया गया था।
IND vs NZ: इंदौर में विराट कोहली नहीं, इन दो बल्लेबाजों के बल्ले से बरसेंगे रन