U19 WC: पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को दिखाई औकात! टॉस के दौरान गरमाया माहौल, भारतीय कप्तान ने नहीं मिलाया हाथ

U19 WC 2026: भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के उप-कप्तान जवाद अबरार ने टॉस के बाद एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया जो दोनों देशों के बीच बढ़ते कूटनीतिक और क्रिकेट में हो रहे टेंशन को दिखाता है। ये मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और मैच का टॉकिंग प्वॉइंट बन गया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 17 Jan 2026, 03:27 PM
iconUpdated: 17 Jan 2026, 03:34 PM

IND vs BAN U19 WC 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना बांग्लादेश से है। बुलवायो को क्वीस स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स में ये मैच खेला जा रहा है और इस मैच में कुछ ऐसा जो हाल के कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में देखने को मिला था। इस मैच में टॉस के समय दोनों खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया।

भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के उप-कप्तान जवाद अबरार ने टॉस के बाद एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया जो दोनों देशों के बीच बढ़ते कूटनीतिक और क्रिकेट में हो रहे टेंशन को दिखाता है। ये मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और मैच का टॉकिंग प्वॉइंट बन गया।

U19 WC: भारत-बांग्लादेश में भी 'नो हैंडशेक'

टॉस का एक अजीब पहलू ये था कि रेगुलर कैप्टन अज़ीज़ुल हकीम की जगह बांग्लादेश के उप-कप्तान जवाद अबरार टॉस के लिए आए, जबकि हकीम प्लेइंग इलेवन में शामिल थे। बारिश की वजह से देरी के बाद, अबरार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, उन्होंने बुलावायो पिच की नमी वाली स्थिति का हवाला दिया और अपने गेंदबाजों के लिए शुरुआती मूवमेंट का फायदा उठाने की उम्मीद जताई।

IND Vs BAN U19 WC 2026 No Handshake
IND vs BAN U19 WC 2026 No Handshake

U19 WC: भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव

बांग्लादेश और भारत के हालिया संबंध खराब हुए हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में भारत में काफी गुस्सा है और इसी कारण बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया था। इसे लेकर बांग्लादेश में और गुस्सा फूट पड़ा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत से बाहर करने के लिए आईसीसी तक का दरवाजा खटखटाया था। कुछ यही तल्खी आज मैदान पर दोनों टीमों में देखने को मिली।

भारत-पाकिस्तान कप्तान भी नहीं मिलाते हाथ

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी अब टॉस के समय या पूरे मैच में हाथ नहीं मिलाते हैं। ये सिलसिला एशिया कप 2025 से चालू है और इसका कारण पुलवामा आतंकी हमला था।

Read More: IND vs BAN U19 WC 2026: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 'क्रिकेट किंग' विराट कोहली को छोड़ा पीछे, तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड

IND vs NZ: इंदौर में विराट कोहली नहीं, इन दो बल्लेबाजों के बल्ले से बरसेंगे रन

IND vs NZ: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की हार तय! इंदौर में टीम इंडिया का 20 साल से ऐसा रिकॉर्ड, देखकर आंखे फटी रह जाएंगी