IND vs BAN: एशिया कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बांग्लादेश के खिलाफ सुपर ओवर में गंवाया मैच; 00 रन पर ऑलआउट

IND vs BAN Asia Cup 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का पहला सेमीफाइनल इंडिया-ए और बांग्लादेश-ए के बीच खेला गया। मुकाबले में बांग्लादेश ने सुपर ओवर में भारत को हरा दिया।

iconPublished: 21 Nov 2025, 08:25 PM
iconUpdated: 21 Nov 2025, 11:34 PM

IND vs BAN Asia Cup 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया-ए को बांग्लादेश-ए के खिलाफ (IND vs BAN) सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। मजे की बात यह रही कि सुपर ओवर में दोनों ही टीमों ने कोई रन नहीं बनाया, लेकिन फिर भी बांग्लादेश को जीत मिल गई। तो आइए जानते हैं कि यह कमाल कैसे हुआ।

बड़े टोटल के बाद लेवल हुआ स्कोर (IND vs BAN)

बता दें कि मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश-ए ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए ओपनर हबीबुर रहमान सोहन ने सबसे ज्यादा बनाते हुए 46 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली।

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी इंडिया-ए की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। भारत के लिए ओपनर प्रियांश आर्य ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन स्कोर किए।

सुपर ओवर में बगैर रन बनाए बांग्लादेश को मिली जीत (IND vs BAN)

स्कोर लेवल होने के बाद मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 2 गेंदों में 2 विकेट गंवाकर 00 रन पर ऑलआउट हो गई।

फिर रन चेज के लिए उतरी बांग्लादेश ने भी सुपर ओवर की पहली गेंद पर विकेट गंवाया। भारत के लिए गेंदबाजी कर रहे सुयश शर्मा ने पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद अगली गेंद वाइड फेंक दी। इस तरह बांग्लादेश की टीम बगैर कोई रन बनाए मुकाबला जीत गई।

पहली फाइनलिस्ट बनी बांग्लादेश (IND vs BAN)

गौरतलब है कि बांग्लादेश-ए टीम टूर्नामेंट की पहली फाइनलिस्ट बनी। अब दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी।

Read more: गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होने के बाद क्या ODI सीरीज से भी ड्रॉप होंगे शुभमन गिल! किस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी?

Ashes 2025-26: स्टार्क की घातक गेंदबाजी पर इतरा रहा थे कंगारू, बेन स्टोक्स ने पंजा खोलकर ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर किया मजबूर

'ये ग्राउंड बहुत स्पेशल...', गुवाहटी टेस्ट में कप्तानी से पहले भावुक हुए ऋषभ पंत, याद आई 7 साल पुरानी बात