बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना के साथी खिलाड़ियों से मारपीट के आरोप पर अटपटा बयान देते हुए हरमनप्रीत कौर को टारगेट किया है।
“क्या मैं हरमनप्रीत कौर हूं?” साथी खिलाड़ियों से मारपीट के आरोप पर बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना का अटपटा बयान
Nigar Sultana targetted Harmanpreet Kaur: बांग्लादेश की महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने टीम के अंदर जूनियर खिलाड़ियों के साथ मारपीट के आरोपों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने खुलकर कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत हैं और उन्होंने अपने तरीके से टीम का नेतृत्व किया।
निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि उनके द्वारा उठाए गए सवालों को इस तरह पेश करना गलत है। उन्होंने 2023 में भारत के बांग्लादेश दौरे के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उस समय हरमनप्रीत ने एलबीडब्ल्यू आउट होने के बाद हताश होकर स्टंप तोड़े थे।
हरमनप्रीत का नाम लेकर Nigar Sultana दिया जवाब
सुल्ताना (Nigar Sultana) ने डेली क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में कहा “मैं किसी को क्यों मारूंगी? मेरा मतलब है, मैं अपने बल्ले से स्टंप्स पर क्यों मारूंगी? क्या मैं हरमनप्रीत हूं, जो स्टंप्स तोड़ दूँ? ऐसा क्यों करूँ?” उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे निजी जीवन में खाना बना रही हों या कोई और काम कर रही हों, तो बल्ले को इधर-उधर मारना उनका व्यक्तिगत मामला है।

वर्ल्ड कप में कप्तानी और प्रदर्शन
निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने महिला विश्व कप 2025 में बांग्लादेश टीम की कप्तानी की थी। टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने केवल एक ही जीत दर्ज की, जो पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में हासिल हुई। फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीत ली थी।

जूनियर खिलाड़ियों के आरोपों का खंडन
ऑस्ट्रेलिया में रह रही तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने दावा किया था कि जूनियर खिलाड़ियों ने उन्हें फोन कर बताया कि सुल्ताना ने उन्हें मारा। लेकिन सुल्ताना ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो जूनियर खिलाड़ी किसी विदेशी व्यक्ति को कॉल करने की बजाय तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देते।
READ MORE HERE: