“क्या मैं हरमनप्रीत कौर हूं?” साथी खिलाड़ियों से मारपीट के आरोप पर बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना का अटपटा बयान

बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना के साथी खिलाड़ियों से मारपीट के आरोप पर अटपटा बयान देते हुए हरमनप्रीत कौर को टारगेट किया है।

iconPublished: 18 Nov 2025, 10:35 AM
iconUpdated: 18 Nov 2025, 10:46 AM

Nigar Sultana targetted Harmanpreet Kaur: बांग्लादेश की महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने टीम के अंदर जूनियर खिलाड़ियों के साथ मारपीट के आरोपों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने खुलकर कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत हैं और उन्होंने अपने तरीके से टीम का नेतृत्व किया।

निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि उनके द्वारा उठाए गए सवालों को इस तरह पेश करना गलत है। उन्होंने 2023 में भारत के बांग्लादेश दौरे के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उस समय हरमनप्रीत ने एलबीडब्ल्यू आउट होने के बाद हताश होकर स्टंप तोड़े थे।

हरमनप्रीत का नाम लेकर Nigar Sultana दिया जवाब

सुल्ताना (Nigar Sultana) ने डेली क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में कहा “मैं किसी को क्यों मारूंगी? मेरा मतलब है, मैं अपने बल्ले से स्टंप्स पर क्यों मारूंगी? क्या मैं हरमनप्रीत हूं, जो स्टंप्स तोड़ दूँ? ऐसा क्यों करूँ?” उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे निजी जीवन में खाना बना रही हों या कोई और काम कर रही हों, तो बल्ले को इधर-उधर मारना उनका व्यक्तिगत मामला है।

Nigar Sultana, Harmanpreet Kaur (and a happy-go-lucky mascot) walk out for the anthems, India vs Bangladesh, Women's World Cup 2025, Navi Mumbai, October 26, 2025

वर्ल्ड कप में कप्तानी और प्रदर्शन

निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने महिला विश्व कप 2025 में बांग्लादेश टीम की कप्तानी की थी। टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने केवल एक ही जीत दर्ज की, जो पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में हासिल हुई। फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीत ली थी।

Nigar Sultana tunes up for the match against Sri Lanka, Navi Mumbai, October 19, 2025

जूनियर खिलाड़ियों के आरोपों का खंडन

ऑस्ट्रेलिया में रह रही तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने दावा किया था कि जूनियर खिलाड़ियों ने उन्हें फोन कर बताया कि सुल्ताना ने उन्हें मारा। लेकिन सुल्ताना ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो जूनियर खिलाड़ी किसी विदेशी व्यक्ति को कॉल करने की बजाय तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देते।

READ MORE HERE:

IPL 2026: संजू सैमसन के बाद कौन होगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रेस में 2 नाम सबसे आगे, रियान पराग इस लिस्ट से बाहर

'टेस्ट क्रिकेट बर्बाद कर दिया, RIP...' कोलकाता टेस्ट हारने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर पूर्व दिग्गज ने साधा निशाना, कह डाली बड़ी बात

मार्च में नहीं बल्कि जनवरी में खेला जाएगा WPL 2026, किस तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज? तारीख का हुआ खुलासा!