IND vs BAN Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-बांग्लादेश का सुपर-4 मैच? जानिए मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम

IND vs BAN Weather Forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 में सुपर-4 का मुकाबला 24 सितंबर, बुधवार को खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले के दौरान दुबई का मौसम कैसा रहेगा।

iconPublished: 24 Sep 2025, 05:36 PM
iconUpdated: 24 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs BAN Asia Cup 2025 Super-4 Weather Forecast: एशिया कप 2025 में आज यानी 24 सितंबर, बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच (IND vs BAN) मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम लगभग फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी। यह सुपर-4 में दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश ने सुपर-4 में जीत के साथ शुरुआत की थी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल के काफी करीब पहुंचना चाहेंगी। लेकिन उससे पहले आइए जान लेते हैं कि दुबई का मौसम कैसा रहेगा। कहीं बारिश के कारण मुकाबला धुल तो नहीं जाएगा?

मैच के दौरान दुबई का मौसम (IND vs BAN)

दुबई में अब तक जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, उसमें खिलाड़ियों और दर्शकों को गर्मी ने काफी ज्यादा परेशान किया है। वहीं बारिश ने किसी भी मुकाबले में खलल नहीं पैदा किया है। हालांकि आज यानी 24 सितंबर, बुधवार को दुबई का मौसम मैच के वक्त कुछ तब्दील हो सकता है।

IND vs BAN Weather forecast

एक्यूवेदर के मुताबिक, शाम और रात के वक्त तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को मुकाबला खेलने और देखने में काफी राहत मिल सकती है। वहीं बारिश को लेकर किसी भी तरह की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है।

पिच रिपोर्ट (IND vs BAN)

दुबई की पिच वैसे तो स्पिनर्स के लिए मुफीद मानी जाती है। लेकिन अगर पिछले 10 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो 55 फीसद विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए हैं। लिहाजा, भारत-बांग्लादेश मुकाबले में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। वहीं बल्लेबाजों को भी ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा।

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड (IND vs BAN)

गौरतलब है कि अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में टीम इंडिया ने बढ़त हासिल करते हुए 16 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है।

Read more: 6,6,6,6,6,6... ऑस्ट्रेलिया में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, कंगारुओं को दिन में तारे दिखाकर बनाया महारिकॉर्ड

एशिया कप के बाद अभिषेक शर्मा को BCCI देगा बड़ा तोहफा! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे वनडे डेब्यू?

Follow Us Google News