IND vs BAN Toss: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, कप्तान सहित प्लेइंग 11 में हुए 4 बदलाव

IND vs BAN Toss Update: भारत और बांग्लादेश की टीमें सुपर-4 के मुकाबले के लिए मैदान पर हैं। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

iconPublished: 24 Sep 2025, 07:30 PM
iconUpdated: 24 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs BAN Asia Cup 2025 Super-4 Toss Update: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में 24 सितंबर, बुधवार को भारत और बांग्लादेश की टीमें (IND vs BAN) मैदान पर हैं। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तानी जाकेर अली कर रहे हैं। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में कप्तान सहित कुल 4 बदलाव हुए हैं।

बांग्लादेश के नियमित कप्तान लिट्टन दास पूरी तरह से फिट ना होने कारण प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बगैर नियमित कप्तान और 4 बदलाव के साथ बांग्लादेश की टीम भारत के सामने कैसा प्रदर्शन करती है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम लगभग फाइनल में जगह बना लेगी।

टॉस के बाद क्या बोले बांग्लादेश के कप्तान? (IND vs BAN)

टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान जाकेर अली ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। लिट्टन दास अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए और दुर्भाग्य से अहम मुकाबले में बाहर हो गए। मैं मुकाबले के लिए उत्साहित हूं।"

Asia Cup 2025 Super-4 IND vs BAN Dubai Pitch Report

उन्होंने आगे कहा, "हम एक टीम के रूप में अच्छा कर रहे हैं और अपना बेस्ट देंगे। हम उन्हें रोककर चेज करने की कोशिश करेंगे। बल्लेबाजी के लिए सहत अच्छी दिख रही है। हमने चार बदलाव किए।"

टॉस के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान? (IND vs BAN)

टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "इससे हम खुश हैं। पिछले 4-5 मैचों में जो चाहते थे वो मिला है और हम खुश हैं। हम अच्छी चीजों को फॉलो करना होगा, जो हम कर रहे हैं और रिजल्ट खुद अपना रास्ता बना लेगा।" पिछले मुकाबले में कैच छूटने पर सूर्या ने कहा, "यह गेम का हिस्सा है।"

Suryakumar Yadav

मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

मुकाबले के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग 11

सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंज़ीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

Read more: IND vs PAK: 'तो देख लेंगे...', सूर्या की 'राइवलरी' वाली बात से शाहीन को लगी मिर्ची, पाक गेंदबाज का अटपटा जवाब वायरल

IND vs BAN Prediction: एशिया कप सुपर-4 में भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानिए मुकाबले में किसकी होगी जीत?

Follow Us Google News