IND vs BAN Prediction: एशिया कप सुपर-4 में भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानिए मुकाबले में किसकी होगी जीत?

IND vs BAN Asia Cup 2025 Super-4 Prediction: सुपर-4 में आज यानी 24 सितंबर, बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में किसकी जीत हो सकती है।

iconPublished: 24 Sep 2025, 06:31 PM
iconUpdated: 24 Sep 2025, 06:33 PM

IND vs BAN Asia Cup 2025 Super-4 Prediction: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज यानी 24 सितंबर, बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच (IND vs BAN) मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच जीतने के बाद इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगी। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मार सकती है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीता था। वहीं बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमें मुकाबला जीतकर खुद को लगभग फाइनल में पहुंचाना चाहेंगी।

भारत बनाम बांग्लादेश T20I हेड टू हेड (IND vs BAN)

अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में टीम इंडिया ने बढ़त बनाते हुए 16 में जीत दर्ज की, जबकि बांग्लादेश ने 1 मुकाबला अपने नाम किया।

IND vs BAN

बांग्लादेश को भारत के खिलाफ इकलौती जीत 3 नवंबर 2019 में दिल्ली में खेले गए मुकाबले में मिली थी। बांग्लादेश ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच प्रिडिक्शन (IND vs BAN)

अगर मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है। हेड टू हेड के हिसाब लिहाज से टीम इंडिया क्लियर विनर नजर आ रही है। इसके अलावा एशिया कप के प्रदर्शन को देखते हुए भी भारतीय टीम काफी आगे दिख रही है।

ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश ने 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल कर सुपर-4 में जगह बनाई, जबकि मने इन ब्लू ने लगातार तीन मैच जीतकर सुपर-4 में जगह हासिल की। लिहाजा हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि मुकाबले में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है।

IND vs BAN Asia Cup 2025 Super-4 match Prediction

बांग्लादेश ने हांगकांग और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी तरफ भारत ने यूएई, ओमान और पाकिस्तान को हराया था।

पिच रिपोर्ट

अगर दुबई की पिच की बात की जाए तो यहां अब तक तेज गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा देखने को मिला है, जबकि स्टेडियम स्पिन गेंदबाजों को मदद करने के लिए ज्यादा मशहूर है। पेसर ने यहां पिछले 10 मैचों में 55 फीसद विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजों को इस मैदान पर ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है।

मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

मुकाबले के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन/रिशद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम/तनजीम साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

Read more: IND vs BAN Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-बांग्लादेश का सुपर-4 मैच? जानिए मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम

6,6,6,6,6,6... ऑस्ट्रेलिया में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, कंगारुओं को दिन में तारे दिखाकर बनाया महारिकॉर्ड

Follow Us Google News