IND vs BAN Asia Cup 2025 Super-4 Highlights: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने खुद को लगभग फाइनल में पहुंचा दिया है।
IND vs BAN Highlights: अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, सुपर-4 में भारत ने 40 रन से जीत मैच; टीम इंडिया फाइनल में

IND vs BAN Asia Cup 2025 Super-4 Highlights: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में बांग्लादेश (IND vs BAN) को 41 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। मेन इन ब्लू ने 12वीं बार फाइनल में जगह पक्की की। दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला।
पहले बैटिंग करने वाली टीम इंडिया के लिए अभिषेक ने ओपनिंग पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन स्कोर किए। अभिषेक की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बोर्ड पर लगाए।
रन चेज में बांग्लादेश फ्लॉप (IND vs BAN)
मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए सैफ हसन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली।
That’s all she wrote. India win & qualify for the Final! ✌🏻
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 24, 2025
The 🇮🇳 bowlers were on the money from the get go, choking the 🇧🇩 batters & cruising to a mammoth win.#INDvBAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/50JVbiaeFu
सैफ हसन के अलावा बाकी पूरी टीम फ्लॉप (IND vs BAN)
पूरी पारी में सैफ बांग्लादेश के लिए जीत की इकलौती उम्मीद दिख रहे थे। उनके आउट होते ही मुकाबला भारत के पक्ष में आ गया था। बता दें कि बांग्लादेश के लिए 11 बल्लेबाज मैदान पर उतरे जिसमें सिर्फ 2 ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
भारत के गेंदबाजों ने किया कमाल (IND vs BAN)
मुकाबले में भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। टीम के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इस दौरान कुलदीप ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। बाकी 1-1 विकेट अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने अपने खाते में डाले।
𝗜𝗻𝘁𝗼 𝗧𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹! 👍
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
The winning run continues for #TeamIndia & we seal a place in the summit clash of the #AsiaCup2025, with a game to spare in #Super4! 🙌 pic.twitter.com/AV40ifvIiv
इस दौरान बुमराह ने 4 ओवर में 18, चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 29, अक्षर ने 4 ओवर में 37 और तिलक वर्मा ने 3 गेंदों में 1 रन बनाया। बाकी शिवम दुबे ने 1 ओवर फेंका, जिसमें 10 रन खर्चे।