IND vs BAN Highlights: अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, सुपर-4 में भारत ने 40 रन से जीत मैच; टीम इंडिया फाइनल में

IND vs BAN Asia Cup 2025 Super-4 Highlights: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने खुद को लगभग फाइनल में पहुंचा दिया है।

iconPublished: 24 Sep 2025, 11:15 PM
iconUpdated: 24 Sep 2025, 11:43 PM

IND vs BAN Asia Cup 2025 Super-4 Highlights: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में बांग्लादेश (IND vs BAN) को 41 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। मेन इन ब्लू ने 12वीं बार फाइनल में जगह पक्की की। दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला।

पहले बैटिंग करने वाली टीम इंडिया के लिए अभिषेक ने ओपनिंग पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन स्कोर किए। अभिषेक की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बोर्ड पर लगाए।

रन चेज में बांग्लादेश फ्लॉप (IND vs BAN)

मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए सैफ हसन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली।

सैफ हसन के अलावा बाकी पूरी टीम फ्लॉप (IND vs BAN)

पूरी पारी में सैफ बांग्लादेश के लिए जीत की इकलौती उम्मीद दिख रहे थे। उनके आउट होते ही मुकाबला भारत के पक्ष में आ गया था। बता दें कि बांग्लादेश के लिए 11 बल्लेबाज मैदान पर उतरे जिसमें सिर्फ 2 ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

भारत के गेंदबाजों ने किया कमाल (IND vs BAN)

मुकाबले में भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। टीम के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इस दौरान कुलदीप ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। बाकी 1-1 विकेट अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने अपने खाते में डाले।

इस दौरान बुमराह ने 4 ओवर में 18, चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 29, अक्षर ने 4 ओवर में 37 और तिलक वर्मा ने 3 गेंदों में 1 रन बनाया। बाकी शिवम दुबे ने 1 ओवर फेंका, जिसमें 10 रन खर्चे।

Read more: Asia Cup 2025: श्रीलंका ने 12 और पाकिस्तान ने लगाए 7 छक्के, अभिषेक ने अकेले 12 सिक्सेस के साथ बनाया महारिकॉर्ड

Abhishek Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक से चूके अभिषेक शर्मा, इस बार सूर्या की गलती से हुए आउट! देखें VIDEO

Follow Us Google News