IND vs AUS World Cup Semi Final 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी गुरुवार को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आप इस मैच को कब और कहां देख सकते हैं।
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल आज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव?
IND vs AUS World Cup Semi Final 2025 Live Streaming: इन दिनों खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा फाइनल आज यानी 30 अक्टूबर, गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। खिताबी मैच 02 नवंबर, रविवार को होगा।
यहां तक पहुंचने में टीम इंडिया को काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज मैचों में कमाल का प्रदर्शन करके नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह पक्की की। ऐसे में दोनों ही टीमें मुकाबला जीतकर फाइनल में कदम रखना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि आप इस मैच को कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
कहां होगा मैच? (IND vs AUS)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब होगा मैच? (IND vs AUS)
भारत-ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार (30 अक्टूबर) को यानी आज खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत 3 बजे से होगी, जबकि टॉस आधा घंटा पहले 2:30 बजे होगा। फैंस इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।
भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव?
मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के जरिए होगी, जिसके जरिए आप मोबाइल पर मैच देख सकते हैं।
सेमीफाइनल के लिए भारत का स्क्वॉड
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़।
सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन स्कुट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।
Read more: ‘इस टीम में सिर्फ...’ ओपनिंग पोजीशन गवाने के बाद पहली बार संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
‘गौतम गंभीर मेरे पास आए और…’ साई सुदर्शन ने हेड कोच के साथ नेट्स का अहम किस्सा किया शेयर