IND vs AUS Semi Final 2025 Rain: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच गुरुवार (30 अक्टूबर) को खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो फाइनल में कौन सी टीम जगह हासिल करेगी।
IND vs AUS: अगर बारिश में धुल गया भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल, तो किस टीम को फाइनल में मिलेगी जगह? जानें नियम
IND vs AUS Semi Final 2025 Rain: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज यानी गुरुवार (30 अक्टूबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा, जो नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। महिला वर्ल्ड कप में अब तक कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो फिर कौन सी टीम फाइनल मुकाबले के लिए आगे बढ़ेगी यानी इस स्थिति में कौन सी टीम फाइनल खेलेगी? आइए जानते हैं कि इस बारे में नियम क्या कहता है।
कैसा रहेगा नवी मुंबई का मौसम? (IND vs AUS)
सबसे पहले तो जान लेते हैं कि सेमीफाइनल के दिन नवी मुंबई का मौसम कैसा रहेगा? एक्यूवेदर की मानें तो गुरुवार के दिन नवी मुंबई में बारिश आने के करीब 65 फीसद आसार हैं। वहीं दोपहर के समय यानी मैच शुरू होने के टाइम करीब 3 बजे बारिश और भी ज्यादा तेजी से आ सकती है।

मुकाबले के लिए रिजर्व-डे (IND vs AUS)
हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि अगर बारिश के कारण मुकाबला धुलता है, तो इसके लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है। बारिश या किसी अन्य कारण के चलते अगर मुकाबला गुरुवार को हो पाता है, तो फिर अगले दिन यानी शुक्रवार (31 अक्टूबर) को मैच खेला जाएगा। लेकिन शुक्रवार के दिन बारिश के आसार करीब 90 फीसद हैं।
अगर दोनों दिन नहीं निकला नतीजा, तो फाइनल में किसे मिलेगी जगह (IND vs AUS)
अब सवाल यह है कि अगर रिजर्व-डे सहित दोनों ही दिन मुकाबले का नतीजा नहीं निकला, तो फिर इस स्थिति में कौन सी फाइनल में पहुंचेगी? तो आपको बता दें कि इस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई फाइनल में जगह बना लेगी, क्योंकि कंगारू टीम पॉइंट्स टेबल में भारत से ऊपर है।

लीग स्टेज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में पहले और भारत चौथे पायदान पर रहा था। नियम के मुताबिक, बारिश या किसी अन्य कारण के कारण मैच पूरा नहीं हो पाने की स्थिति में टेबल में ऊपर मौजूद टीम को आगे बढ़ने का फायदा मिलता है।
Read more: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल आज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव?
‘इस टीम में सिर्फ...’ ओपनिंग पोजीशन गवाने के बाद पहली बार संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा