IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे का सबसे बड़ा टोटल बनाकर भारत को दी शिकस्त, मंधाना का शतक बर्बाद; कंगारुओं ने सीरीज भी जीती

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ा टोटल बनाकर 43 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली।

iconPublished: 20 Sep 2025, 09:22 PM
iconUpdated: 20 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs AUS 3rd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की महिला टीमों के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ा टोटल बनाकर 43 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। कंगारुओं की जीत ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के शतक पानी फेर दिया।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 47.5 ओवर में 412 रन पर ऑलआउट हो गई। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे बड़ा टोटल रहा। फिर रन चेज में टीम इंडिया 369 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इन बल्लेबाजों ने किया कमाल (IND vs AUS)

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे नंबर पर उतरने वाली बेथ मूनी ने 75 गेंदों में 23 चौके और 1 छक्के की मदद से 138 रन स्कोर किए। इसके अलावा ओपनिंग पर उतरने वाली जॉर्जिया वॉल्यूम ने 68 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 81 रन बनाए।

इसके अलावा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाली ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 72 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इस दौरान भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।

स्मृति मंधाना का शतक गया बेकार (IND vs AUS)

भारत के लिए रन चेज में ओपनिंग पर उतरीं स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 125 रन स्कोर किए। इस दौरान उन्होंने 50 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसके साथ वह भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं।

रन चेज में टीम इंडिया फ्लॉप (IND vs AUS)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया 47 ओवर में 369 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। हालांकि उनकी पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकीं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

Read more: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज; टूटा विराट कोहली का रिकॉर्ड

SL vs BAN: मैच से पहले 2 मिनट का मौन और काली पट्टी बांधकर सुपर-4 खेलने उतरे श्रीलंका के खिलाड़ी, क्या है वजह?

Follow Us Google News