IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कौन जीतेगा पहला वनडे मुकाबला, एक दिन पहले ही जान लीजए मुकाबले का परिणाम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है। आइए जानते है इस मुकाबले में कौनसी टीम विजेता बनेगी।

iconPublished: 18 Oct 2025, 11:04 PM
iconUpdated: 18 Oct 2025, 11:16 PM

IND vs AUS Winning Prediction: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज़ और उसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जानी है। वनडे सीरीज़ की शुरुआत 19 अक्तूबर से होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ मैदान पर नज़र आने वाले हैं, ऐसे में पर्थ में खेला जाने वाला यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है। दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुकी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि किस टीम का पलड़ा भारी पड़ता है और कौन सी टीम जीत के साथ सीरीज़ की शुरुआत करती है।

IND vs AUS: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में हमेशा से कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 152 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं। वहीं, टीम इंडिया को 52 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 10 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। इससे साफ है कि हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है।

IND vs AUS: कौन जीतेगा मुकाबला?

पर्थ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच (IND vs AUS) खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही जीत के साथ सीरीज़ की दमदार शुरुआत करना चाहेंगी। हालांकि, पहले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ परेशानियों से जूझ रही है, जिसका फायदा टीम इंडिया उठाने की कोशिश करेगी।

Image

पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन चोट के कारण इस सीरीज़ से बाहर हैं, जबकि कुछ अन्य खिलाड़ी पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताकत कुछ हद तक कमजोर हुई है। यही वजह है कि पर्थ में होने वाले पहले वनडे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ में शुरुआती बढ़त हासिल कर सकती है।

IND vs AUS: दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।

ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुहनमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेंसॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क। केवल दूसरे और तीसरे मैच के लिए: एडम ज़म्पा, एलेक्स केरी, जोश इंग्लिस।

Read more: Shubman Gill: शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ 'तकरार' पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले भारत के नए ODI कप्तान

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को सताया टी20 कप्तानी छिनने का डर, शुभमन गिल कभी कर सकते हैं तख्तापलट