IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया कब रवाना होगी टीम इंडिया? सामने आई तारीख; पहले गंभीर के घर पर होगा डिनर

IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी। तो आइए जानते हैं कि इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया कब रवाना होगी।

iconPublished: 08 Oct 2025, 08:15 PM
iconUpdated: 08 Oct 2025, 08:18 PM

IND vs AUS ODI: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मैदान पर उतरेंगी। तो आइए जानते हैं कि वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया कब रवाना होगी।

बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। अगर टेस्ट पूरे पांचों दिन खेला जाता है, तो यह 14 अक्टूबर को खत्म होगा। टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल सहित कई खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

टेस्ट सीरीज की समाप्ति के अगले दिन रवाना होगी टीम इंडिया (IND vs AUS)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने की तारीख 14 अक्टूबर है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। रिपोर्ट में बताया गया कि टीम इंडिया दो बैच में रवाना होगी। पहला बैच सुबह और दूसरा शाम में निकलेगा।

IND vs AUS

टीम के रवाना होने से पहले गौतम गंभीर के घर पर डिनर (IND vs AUS)

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि गौतम गंभीर ने पूरे स्क्वॉड को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले राजिंदर नगर के अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया है।

Gautam Gambhir

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (वीसी), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।

ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत का टी20 इंटरनेशनल स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

Read more: ‘मैंने सिर्फ 40 ही मैच खेले...’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिलने के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द

Abhishek Sharma: पाकिस्तानी गेंदबाज ने अभिषेक शर्मा को दिया भयंकर चैलेंज, बोले- मेरे सामने 6 गेंदों से ऊपर नहीं...