IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले से पहले विराट कोहली नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे है। उनके अभ्यास की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
IND vs AUS: एडिलेड वनडे से पहले विराट कोहली ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, VIDEO हो रहा वायरल

Table of Contents
IND vs AUS, Virat Kohli practise session: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जो टूर्नामेंट की बेहद निराशाजनक शुरुआत रही।
वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्तूबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया इस मैच में वापसी करने के इरादे से उतरना चाहेगी। इसी के चलते खिलाड़ियों ने एडिलेड में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी करते नज़र आ रहे हैं।
IND vs AUS: विराट कोहली जमकर कर रहे हैं अभ्यास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों के साथ नेट्स पर जमकर अभ्यास करते हुए नज़र आए। सोशल मीडिया पर उनकी प्रैक्टिस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे तेज़ गेंदबाज़ों की ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदों पर खूब मेहनत करते दिख रहे हैं।
Virat Kohli in the nets at the Adelaide Oval. pic.twitter.com/RuilGIZUZ2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 21, 2025
पिछले मुकाबले में भी कोहली इसी लाइन पर आउट हुए थे, और यह वही कमजोरी है जिससे वे पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं। इस अभ्यास सत्र के दौरान विराट पूरी तरह फोकस में दिखे और माना जा रहा है कि वे अगले मुकाबले में शानदार वापसी करने के इरादे से उतरेंगे।
IND vs AUS: लंबे समय के बाद वापसी पर हुए थे फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में विराट कोहली आठ गेंदों का सामना करते हुए शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार मैदान पर लौटे थे, और लंबे अंतराल के कारण थोड़े असहज नज़र आए। हालांकि, दूसरे मुकाबले में कोहली परिस्थितियों को समझते हुए बेहतर बल्लेबाजी करना चाहेंगे और टीम के लिए बड़ी पारी खेलकर शानदार वापसी का इरादा रखेंगे।
IND vs AUS: भारतीय टीम का रहा निराशाजनक प्रदर्शन
तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मैच (IND vs AUS) में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने में संघर्ष किया, जबकि गेंदबाज भी अपनी लय नहीं पा सके। नतीजतन, भारत को बारिश से प्रभावित मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अब टीम एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
पगलाया पाकिस्तान...'फिक्सिंग' करने वाले 38 साल के इस खिलाड़ी को मिली इंटरनेशनल कैप, 2 साल लगा था बैन