IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 में टिम डेविड ने बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच पकड़कर सबका ध्यान खींचा।
VIDEO: टिम डेविड ने दो उंगलियों के बीच पकड़ा सूर्यकुमार यादव का कैच, उसके बाद LIVE मैच में करने लगे अजीब हरकत
IND vs AUS, Tim David catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वींसलैंड के मैदान पर टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज इस मैच से पहले 1-1 की बराबरी पर थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर एक औसत लेकिन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
भारतीय पारी में शुभमन गिल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पारी को स्थिर किया, जबकि अक्षर पटेल ने आख़िरी ओवरों में तेज़ रनों के साथ फिनिशिंग टच दिया। इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई फील्डर टिम डेविड ने बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव का अविश्वसनीय दो उंगलियों वाला कैच पकड़कर सबका ध्यान खींच लिया। उनका ये कैच और उसके बाद का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
IND vs AUS: टिम डेविड ने पकड़ा शानदार कैच, रिएक्शन वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में टिम डेविड ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसने सभी को हैरान कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने डीप मिड विकेट की ओर एक हवाई शॉट खेला था, लेकिन टिम डेविड ने शानदार एथलेटिक मूवमेंट दिखाते हुए गेंद को दोनों हाथों की उंगलियों के बीच लपक लिया। कैच पकड़ने के बाद डेविड ने गेंद को अपने मुंह के पास लाते हुए मज़ेदार रिएक्शन दिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
What's going on here Tim? 😂 #AUSvIND pic.twitter.com/3L7hx8AWK3
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 6, 2025
IND vs AUS: फिर नहीं चला सूर्यकुमार यादव का बल्ला
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सूर्यकुमार को इस मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला। उन्होंने शुरुआत तो आक्रामक अंदाज में की, लेकिन अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। उन्होंने 10 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल थे।

IND vs AUS: भारतीय टीम ने बनाए 167 रन
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इस मुकाबले (IND vs AUS) में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत दी। शुभमन गिल ने एक अहम पारी खेली, जबकि बीच के ओवरों में टीम ने कुछ त्वरित विकेट गंवाए। अंत में वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने उपयोगी रन जोड़े, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया।
Read More Here:
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर