IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय टीम दो ग्रुप में रवाना हुई थी, और अब दूसरा जत्था भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
टीम इंडिया का दूसरा बैच भी पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, मस्ती-मजाक करते दिखे राहुल और सिराज, देखें VIDEO

IND vs AUS, 2nd batch arrived in Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है जहां इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज और उसके बाद 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। टीम इंडिया इस सीरीज के लिए काफी तैयार नजर आ रही है।
भारतीय टीम इस 19 अक्तूबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँच गई है। वही कुछ खिलाड़ी पहले वाले ग्रुप के साथ नहीं पहुँच पाए है लेकन अब दूसरे दश्ते में ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुके है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
IND vs AUS: भारतीय टीम का दूसरा ग्रुप पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई थी लेकिन 2 ग्रुप में टीम रवाना हुई थी। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया में दूसरा ग्रुप ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुका है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यानी की सभी खिलाड़ी आज ऑस्ट्रेलिया पहुँच गए है।
View this post on Instagram
IND vs AUS: 19 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम से होगी। इसके बाद टीम इंडिया 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल और 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैदान संभालेगी। सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमें 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच टी20 मैचों की भिड़ंत भी करेंगी। पिछली बार जब भारत 2020-21 में वनडे सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गया था, तो उसे 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी
इस दौरे पर कप्तानी की ज़िम्मेदारी युवा शुभमन गिल के कंधों पर है, जबकि श्रेयस अय्यर उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब छह महीनों बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। 36 साल के विराट और 38 साल के रोहित के अनुभव से टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Rohit Sharma के लिए बेहद खास होगा पर्थ का वनडे मैच, एक साथ बना डालेंगे कई कीर्तिमान