IND vs AUS: कितने बजे से शुरू होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मैच? सुबह जल्दी उठने की टेंशन नहीं, नोट कर लीजिए टाइमिंग

IND vs AUS T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर (बुधवार) से होगी। तो आइए जानते हैं कि सीरीज के मुकाबले भारत में कितने बजे से शुरू होंगे।

iconPublished: 28 Oct 2025, 10:47 AM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 11:54 AM

IND vs AUS T20I Series Match Timing: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS) की शुरुआत 29 अक्टूबर (बुधवार) से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला कैनबेरा में खेला जाएगा। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज के मुकाबलों की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई थी। इसके लिए कई लोगों को अपनी सुबह की नींद खराब करनी पड़ी थी।

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या टी20 सीरीज के मुकाबले देखने के लिए भी फैंस को अपनी सुबह की नींद कुर्बान करनी पड़ेगी? तो आइए जानते हैं कि टी20 सीरीज के मुकाबलों की शुरुआत कितने बजे से होगी।

कितने बजे से होगी टी20 मुकाबलों की शुरुआत (IND vs AUS)

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के मैचों की शुरुआत दोपहर में 1:45 (भारतीय समय के अनुसार) से होगी, जबकि टॉस आधा घंटे पहले यानी 1:15 पर होगा। लिहाजा आपको टी20 सीरीज के मैच देखने के लिए सुबह की नींद में किसी भी खलल नहीं डालना पड़ेगा।

IND vs AUS

कहां देख सकेंगे लाइव? (IND vs AUS)

टी20 सीरीज के मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए भारत में लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के एप और वेबसाइट पर होगी।

टी20 सीरीज का शेड्यूल (IND vs AUS)

29 अक्टूबर- पहला T20, मैनुका ओवल, कैनबरा (1:45 PM)
31 अक्टूबर- दूसरा T20, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (1:45 PM)
02 नवंबर- तीसरा T20, बेलरीव ओवल, होबार्ट (1:45 PM)
06 नवंबर- चौथा T20, बिल पिपेन ओवल, गोल्ड कोस्ट (1:45 PM)
08 नवंबर- पांचवां T20, द गाबा, ब्रिस्बेन (1:45 PM)

IND vs AUS

टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड (IND vs AUS)

​सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल (उप कप्तान) अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा,शिवम दुबे, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (केवल पहले तीन मैच), जेवियर बार्टले, महली बियर्डमैन (केवल आखिरी तीन मैच), टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस (केवल आखिरी दो मैच), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (केवल पहले दो मैच), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल (केवल आखिरी तीन मैच), मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिली हार

पहले खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआती दो मैचों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत अपने खाते में डाली थी। फिर सीरीज के तीसरे मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत अपने खाते में डाली थी।

Read more: Auqib Nabi: भारत को मिला तगड़ा ऑलराउंडर, एक ही मैच में लिए 10 विकेट और बनाए 55 रन; हार्दिक की लेगी जगह?

Gautam Gambhir: सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर हेड कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बेबाक जवाब

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इतिहास रचने के कगार पर है जसप्रीत बुमराह, तोड़ सकते है अश्विन का रिकॉर्ड