IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज खत्म, जानें अब कब से होगी टी20 की शुरुआत; देखें पूरा शेड्यूल

IND vs AUS T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे के बाद टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। तो आइए जानते हैं कि इस सीरीज की शुरुआत कब से होगी और इस मुकाबले कब और कहां खेला जाएंगे।

iconPublished: 26 Oct 2025, 09:31 AM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 09:41 AM

IND vs AUS T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते शनिवार (25 अक्टूबर) को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 9 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की। अब वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।

वनडे में शुभमन गिल भारत की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। वहीं टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। तो आइए जानते हैं कि इस टी20 सीरीज की शुरुआत कब के से होगी और सभी मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे।

बुधवार (29 अक्टूबर) से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत (IND vs AUS)

बता दें कि टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार (29 अक्टूबर) से होगी। पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 शनिवार (08 नवंबर) को ब्रिस्बेन के गाबा में होगा। भारतीय समय के अनुसार सभी 5 मैचों की शुरुआत दोपहर में 1:45 बजे से होगी।

IND vs AUS

टी20 सीरीज का शेड्यूल (IND vs AUS)

पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबरा

दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न

तीसरा टी20- 02 नवंबर, होबार्ट

चौथा टी20- 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट

पांचवां टी20- 08 नवंबर, ब्रिस्बेन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 हेड टू हेड (IND vs AUS)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में टीम इंडिया ने बढ़त हासिल करते हुए 20 में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच अपने नाम किए हैं। बाकी दोनों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।

IND vs AUS

टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (गेम 1-3), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस (गेम 4-5), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (गेम 1-2), महली बियर्डमैन (गेम 3-5), ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

Read more: Ranji Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए जड़ा शतक, अजिंक्य रहाणे ने भी किया कमाल

Harshit Rana: शुभमन गिल ने बताया क्यों मिल रहे हैं हर्षित राणा को मौके, अगले विश्वकप की है प्लानिंग

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले संकट! श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता