IND vs AUS: मेलबर्न टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब शुरुआती चार विकेट जल्दी गिर जाएं तो वापसी करना मुश्किल होता है।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद सामने आया सूर्यकुमार यादव का दर्द, बल्लेबाजों के लिए कही बड़ी बात
Suryakumar Yadav on IND vs AUS: मेलबर्न के मैदान पर भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक बार फिर पूरी तरह लड़खड़ा गई और सिर्फ 125 रन पर सिमट गई जिस वजह से उसकी काफी चर्चा हो रही है।
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की हार पर अपनी नाराज़गी और दर्द जाहिर किया। उन्होंने साफ कहा कि जब शुरुआती विकेट इतनी जल्दी गिरते हैं, तो वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाता है। मुकाबले के बाद उनका बयान अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।
IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव ने हार पर क्या कहा?
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “जोश हेज़लवुड ने शानदार गेंदबाजी की। जब आपके चार विकेट इतने जल्दी गिर जाते हैं, तो फिर वापसी करना काफी मुश्किल होता है। हमें वही करना होगा जो हमने पहले मैच में किया था, बल्लेबाजी में सुधार लाना होगा। अगर पहले बैटिंग मिलती है, तो स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाना जरूरी है, तभी हम डिफेंड कर पाएंगे।” भारत के लिए सिर्फ अभिषेक शर्मा ही चमके, जिन्होंने 37 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

IND vs AUS: मिचेल मार्श का तूफानी प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत जबरदस्त रही। कप्तान मिचेल मार्श ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और 26 गेंदों में 46 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। मार्श के साथ-साथ बाकी बल्लेबाजों ने भी आक्रामक रुख अपनाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 126 रन बनाकर 4 विकेट से मुकाबला (IND vs AUS) जीत लिया।

IND vs AUS: हेज़लवुड बने मैच के हीरो
ऑस्ट्रेलिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान जोश हेज़लवुड का रहा। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 13 रन देकर तीन विकेट झटके और भारत की टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। उनकी शानदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया और वहीं से मैच भारत के हाथों से निकल गया।
Read More Here: