IND vs AUS 1st T20 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर सीरीज के 3 मुकाबलों से हुआ बाहर

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया को नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में बड़ा झटका लगा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Oct 2025, 01:44 PM
iconUpdated: 29 Oct 2025, 02:09 PM

IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) पांच मैचों की सीरीज से शुरुआती 3 मुकाबले के लिए बाहर हो गए हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चोट लगी थी और वो अबतक फिट नहीं हो पाए हैं। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है कि रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का विकल्प उसके पास है। शिवम दुबे टीम में बतौर बैटिंग ऑलराउंडर खेल रहे हैं।

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy चोट के कारण हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए दूसरे वनडे मैच में नीतीश को बुरी तरह चोट आई थी। उनके क्वाड्रिसेप्स में चोट आई थी और गर्दन में भी उन्हें थोड़ी समस्या थी। इसी वजह से उनकी रिकवरी में ज्यादा समय लग रहा है। रेड्डी इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बीसीसीआई ने बताया कि उनकी मेडिकल टीम नीतीश की प्रोग्रेस पर नजर रखे हुए है।

कब तक फिट होंगे नीतीश रेड्डी?

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में जगह मिली थी। रेड्डी अगर अच्छा प्रदर्शन करते, तो टीम में लंबे समय तक बने रहने का चांस उनके पास होता। हालांकि, पांड्या की गैरमौजूदगी का फायदा रेड्डी नहीं उठा पाए और अब तो टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों से ही बाहर हो गए। देखना होगा कि चौथे और पांचवें मैच के लिए वो फिट होते हैं, या नहीं।

Read More: Rohit Sharma: शुभमन गिल को पछाड़कर ICC के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाज; अर्शदीप, रिंकू और नीतीश रेड्डी को नहीं मिली Playing XI में जगह

किस भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में जड़ा शतक?