IND vs AUS: ये तो सिर्फ झांकी है, फाइनल अभी बाकी है... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती टीम इंडिया तो आई मीम्स की बाढ़

IND vs AUS: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत अर्जित करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।

iconPublished: 05 Mar 2025, 12:09 AM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:15 PM

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। इस मुकाबले में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया है जहाँ फैंस के मुताबिक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी विश्वकप 2023 के फाइनल का बदला ले लिया हैं।

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो भारत ने बिना ज्यादा परेशानी के ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। भारत की इस जीत के बाद पूरे देश में भी जश्न का माहौल हैं। सोशल मीडिया पर भी इस जीत का जश्न मनाया जा रहा हैं।

IND vs AUS: भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला:

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। भारत ने पहली विकेट जल्दी चटका दी थी लेकिन उसके बाद ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर अहम साझेदारी की थी।

उसके बाद ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर भारत को मुकाबले में वापिस लाया था जिसके बाद भारतीय टीम ने लगतार अंतराल पर विकेट चटकाए थे। स्टीव स्मिथ के 73 और एलेक्स कैरी के ६१ रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बना दिए थे।

भारत ने आसानी से किया लक्ष्य हासिल:

इस मुकाबले में भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारत की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं हुई थी जहाँ शुभमन गिल कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए वहीं उसके बाद रोहित शर्मा भी आउट हो गए थे। हालाँकि इस मुकाबले में भी विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की पकड़ मजबूत की थी। वहीं अंत में आकर के एल राहुल और हार्दिक पांड्या ने मुकाबले को फिनिश करते हुए मुकाबला जीता दिया था।

भारत की जीत का सोशल मीडिया पर जश्न:

Read more:

IND vs AUS: दुबई में सिर्फ 3 बार 250 से ज्यादा रन हुए चेज, भारत को इसलिए ऑस्ट्रेलिया को जल्दी रोकना जरूरी

Follow Us Google News