ऑस्ट्रेलिया में पहली बार एक्शन में दिखेंगे ये 8 भारतीय प्लेयर्स, टी20 में कंगारूओं के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से 8 ऐसे खिलाड़ी स्क्वॉड में शामिल हैं जो पहली बार कंगारू सरजमीं पर टी20 क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। लेकिन फिर भी भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया से भारी है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Oct 2025, 09:33 AM
iconUpdated: 29 Oct 2025, 09:47 AM

IND vs AUS T20I Series: वनडे सीरीज के बाद से अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ये सीरीज टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाली है। दरअसल, भारतीय टीम के स्क्वॉड में 8 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक T20I मैच नहीं खेला है। इन सब के बावजूद टीम इंडिया कंगारुओं पर भारी पड़ने वाली है। इसके पीछे एक खास वजह है।

IND vs AUS T20 Series
IND vs AUS T20 Series

IND vs AUS: कौन है ये 8 खिलाड़ी?

टी20I फॉर्मेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलने खिलाड़ियों में नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती और जितेश शर्मा का नाम शामिल हैं। 22 साल के नीतीश कुमार रेड्डी के करियर की तो अभी शुरुआत है।

Shubman Gill
Shubman Gill

चौंकाने वाली बात ये है कि भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने भी इस देश में अभी तक कोई टी20I मैच नहीं खेला है। 23 साल के हर्षित राणा, 25 साल के अभिषेक शर्मा और 28 साल के रिंकू सिंह भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी20I खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

IND vs AUS T20 में किसका पलड़ा भारी?

टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी भले ही पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैच खेलने वाले हैं, लेकिन टीम इंडिया का पलड़ा फिर भी भारी नजर आ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।

भारत का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में 4 टी20 सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 2 सीरीज भारत के नाम रही है तो 2 सीरीज ड्रॉ रही। इतना ही नहीं, भारत ने पिछली तीन टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया भी है। हालांकि, दोनों टीमें पहली बार 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली हैं।

Read More: IND vs AUS टी20 मैचों में किस बल्लेबाज के नाम है ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड? भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

‘मैं बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा...’ सिलेक्टर से तकरार पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, रणजी में 8 विकेट लेने के बाद दिया बड़ा बयान

सिडनी से नई खबर, BCCI ने जारी किया श्रेयस अय्यर का हेल्थ बुलेटिन; पढ़ें पूरी मेडिकल रिपोर्ट