IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहले मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा। कप्तान शुभमन गिल ने अब इस हार के पीछे की वजह बताई है।
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया पहला वनडे, कप्तान गिल ने बारिश के साथ इस पर फोड़ा ठीकरा

Shubman Gill press conference: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में निराशाजनक रहा, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा और अब वे सीरीज में 1-0 से पीछे हैं।
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम थोड़ी परेशान नजर आई। यह करीब एक साल बाद टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में पहली हार थी। हार के बाद शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके कारणों पर बात की और उन्होंने हार की वजहों का खुलासा किया। बारिश के अलावा, उन्होंने एक और कारण भी हार के लिए जिम्मेदार बताया।
IND vs AUS: शुभमन गिल ने पॉवरप्ले में प्रदर्शन को लेकर दिया बयान
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टॉप ऑर्डर ने जल्दी ही विकेट गंवा दिए, जिससे भारत मुकाबले में पीछे रह गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा, “जब आप पावरप्ले में तीन विकेट गंवा देते हैं, तो उसके बाद हमेशा आपको मैच में वापसी करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।”

IND vs AUS: इस मुकाबले से फिर खुश हैं शुभमन गिल
हार के बावजूद कप्तान शुभमन गिल ने कई पॉजिटिव बातें साझा कीं। उन्होंने कहा, “इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और कई सकारात्मक बातें भी सामने आईं। हम सिर्फ 130 रन का बचाव कर रहे थे, फिर भी हमने मैच को भले ही आख़िर तक नहीं, लेकिन काफी देर तक खींचा। इससे हम काफी संतुष्ट हैं।”
IND vs AUS: समर्थकों का किया धन्यवाद
टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारतीय समर्थकों की बड़ी संख्या मैदान पर मौजूद रही। शुभमन गिल ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा, “हम बहुत खुशकिस्मत हैं (फैंस के समर्थन के मामले में)। दर्शक बड़ी संख्या में आए और उम्मीद है कि वे एडिलेड में भी हमारा उत्साह बढ़ाएंगे।”