IND vs AUS: ‘मैं ज्यादा कुछ कह नहीं सकता…’ सीरीज गवाने के बाद निराश दिखें कप्तान शुभमन गिल, हार पर की टिप्पणी

IND vs AUS: भारत को एडिलेड वनडे में शुभमन गिल की कप्तानी में करीबी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनकी निराशा साफ देखी जा सकती थी।

iconPublished: 23 Oct 2025, 06:44 PM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 06:53 PM

Shubman Gill after IND vs AUS 2nd ODI: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलने गई थी। हालांकि इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। लगातार दो मुकाबले हारकर भारत ने यह सीरीज भी गंवा दी है। एडिलेड के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में भी भारत को करीबी हार का सामना करना पड़ा।

पर्थ में हार के बाद फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया एडिलेड में वापसी करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने 265 रन का लक्ष्य 46.2 ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबला दो विकेट से अपने नाम किया। मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल काफी निराश दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

IND vs AUS: Shubman Gill ने हार के बाद कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान शुभमन गिल निराश नज़र आए। उन्होंने कहा कि जब आप कैच छोड़ते हैं, तो ऐसे स्कोर का बचाव करना आसान नहीं होता। शुभमन ने यह भी माना कि पिछले मुकाबले में टॉस बारिश के कारण अहम साबित हुआ था, लेकिन इस बार दोनों टीमों ने लगभग पूरे 50-50 ओवर खेले, इसलिए इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा।

Arshdeep Singh dismissed Mitchell Marsh, Australia vs India, 2nd ODI, Adelaide, October 23, 2025

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शुभमन गिल ने कहा ‘हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन थे। जब आप कुछ कैच छोड़ देते हैं तो ऐसे स्कोर का बचाव करना आसान नहीं होता। पहले मैच में टॉस अहम था क्योंकि बारिश का असर था, लेकिन इस मुकाबले में ऐसा नहीं था क्योंकि दोनों टीमों ने लगभग पूरे 50 ओवर खेले। विकेट शुरू में थोड़ा मददगार था, लेकिन 15-20 ओवर के बाद काफी अच्छा हो गया।’

IND vs AUS: रोहित शर्मा पर दिया बयान

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के ऊपर भी बयान दिया। उन्होंने कहा ‘लंबे समय बाद वापसी कर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता। शुरुआती चरण बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने जिस तरह बल्लेबाज़ी की, वह सराहनीय रही। उन्होंने मुश्किल हालात में डटकर खेला। मैं कहूंगा कि वो एक बड़ी पारी से चूक गए।’

Rohit Sharma slaps the ball away, Australia vs India, 2nd ODI, Adelaide, October 23, 2025

IND vs AUS: भारत 2 विकेट से हारा मुकाबला

इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला, लेकिन उनके आउट होने के बाद विकेटों का सिलसिला थम नहीं सका। नतीजतन, टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवरों में 264 रन ही बना पाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी बीच में मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कॉनॉली की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 2 विकेट शेष रहते मुकाबला (IND vs AUS) अपने नाम कर लिया।

Read More Here:

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल