इंडिया-ए को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तान श्रेयस अय्यर मैच से बाहर हो गए हैं।
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने बीच मैच में छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी

IND vs AUS: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मंगलवार 23 सितंबर से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।
इस सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर पहले ही मुंबई लौट चुके हैं और उनकी गैरमौजूदगी में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल टीम इंडिया-ए की कप्तानी करेंगे।
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर हुए बाहर
पहले अनऑफिशियल टेस्ट में श्रेयस अय्यर का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा था और वे सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वे दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले लखनऊ से निकल चुके है और उपलब्ध नहीं है। इसके उलट ध्रुव जुरेल ने छठे नंबर पर उतरकर 197 गेंदों पर 140 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में अब कप्तानी की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर आ गई है।
IND vs AUS: वेस्टइंडीज सीरीज पर टिकी होंगी नजरें
रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी होना है। माना जा रहा था कि इस दौरे पर जगह बनाने के लिए श्रेयस अय्यर को ए-टीम के मैचों में दमदार प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में वह फ्लॉप रहे और अब दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद उनके चयन पर सवाल खड़े हो सकते हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट उन्हें स्क्वॉड में शामिल कर सकता है।
IND vs AUS: केएल राहुल और सिराज को मिलेगा मौका
लखनऊ में खेले जाने वाले इस मैच में फैंस की निगाहें खासतौर पर केएल राहुल और मोहम्मद सिराज पर रहेंगी। दोनों को स्क्वॉड में जगह दी गई है। श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की उम्मीद है, वहीं गेंदबाजी में खलील अहमद की जगह सिराज को मौका मिल सकता है। पहला अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ रहा था, अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरा मैच कौन अपने नाम करता है।
IND vs AUS: इंडिया-ए स्क्वॉड (दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट)
अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज
Rishabh Pant: ऋषभ पंत की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं