IND vs AUS: शिवम दुबे का कमाल भी नहीं आया भारतीय टीम के काम, 6 साल में पहली बार गवाया मुकाबला

IND vs AUS: मेलबर्न टी20 में भारत को 6 साल बाद शिवम दुबे के रहते हार का सामना करना पड़ा। साल 2019 से जब-जब दुबे टीम इंडिया की टी20 प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए, भारत ने हर बार जीत दर्ज की थी।

iconPublished: 31 Oct 2025, 08:25 PM
iconUpdated: 31 Oct 2025, 08:31 PM

Shivam Dube winning streak ended during IND vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टी20 मुकाबले में भारत को 6 साल बाद एक ऐसा झटका लगा, जिसने टीम की जीत की लय तोड़ दी। टीम इंडिया को इस मैच में 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी और इसके साथ ही शिवम दुबे के साथ जुड़ी शानदार विनिंग स्ट्रीक भी खत्म हो गई।

साल 2019 से जब-जब दुबे टीम इंडिया की टी20 प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने, भारत ने हर बार जीत दर्ज की थी। लेकिन मेलबर्न में यह जादू नहीं चला और टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ उनका स्ट्रीक भी समाप्त हो गया है।

IND vs AUS: शिवम दुबे की विनिंग स्ट्रीक पर लगा ब्रेक

शिवम दुबे ने 2019 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वे 44 मुकाबले खेल चुके हैं। दिलचस्प बात यह रही कि अपने पिछले 37 मैचों में भारत ने कभी हार नहीं झेली जब दुबे प्लेइंग इलेवन में थे। यह रिकॉर्ड अब ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया। इस हार के साथ भारत ने छह साल बाद पहली बार शिवम दुबे के रहते हुए कोई टी20 मुकाबला गंवाया।

Shivam Dube wearing an orange and blue Indian cricket jersey with Adidas logo and Asian Cup patch stands on the field looking focused, helmet on head, another player in pink jersey visible behind him.

IND vs AUS: दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ी बने शिवम दुबे

शिवम दुबे अब दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिनके प्लेइंग इलेवन में रहते उनकी टीम ने लगातार 37 मैच जीते। यह किसी भी खिलाड़ी की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक है। दूसरे नंबर पर युगांडा के पास्कल मुरुंगी हैं, जिनके नाम 27 लगातार जीतें दर्ज हैं। इस आंकड़े के बाद साफ है कि टी20 क्रिकेट में शिवम दुबे जैसा निरंतरता भरा खिलाड़ी कम ही देखने को मिलता है।

Cricketer wearing a navy blue helmet with Indian flag emblem and sponsor logos, orange and blue jersey with Adidas and Apollo marks, standing on a field with blurred spectators and team members in background.

IND vs AUS: मेलबर्न में बल्ले से फ्लॉप रहे दुबे

मेलबर्न के दूसरे टी20 में शिवम दुबे बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर सके। वे मात्र दो गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए। भारत की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम सिर्फ 125 रन ही बना पाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

IND vs AUS: अब कब होगा अगला मुकाबला?

टीम इंडिया के पास वापसी का मौका अब तीसरे टी20 में रहेगा, जो 2 नवंबर को खेला जाएगा।
फैंस की नजरें अब एक बार फिर शिवम दुबे और टीम इंडिया पर होंगी, क्या मेलबर्न की हार के बाद यह टीम फिर से जीत की पटरी पर लौट पाएगी?

Read More Here:

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL