IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई कल कर सकती है टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान, जानें क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली की होगी वापसी
IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तय? इस दिन होगा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान

IND vs AUS Squad Update: विराट कोहली और रोहित शर्मा की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। माना जा रहा है कि दोनों ही खिलाड़ी इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। बीसीसीआई 4 अक्टूबर को टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड का ऐलान कर सकता है।
विराट और रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल होने की संभावना बेहद मजबूत है। हालांकि, स्क्वाड की घोषणा की तारीख को स्थगित करने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता।
IND vs AUS: रोहित-कोहली को लेकर आई अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि विराट कोहली का भी चयन लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, चोट के कारण हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत इस दौरे पर नहीं खेल पाएंगे।
पिछले हफ्तों से अटकलें लग रही हैं कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद रोहित और विराट टीम से बाहर हो सकते हैं। फिलहाल ये केवल अफवाहें हैं, लेकिन चयनकर्ताओं के बीच इस विषय पर जल्द चर्चा होने की संभावना है। कुछ चयनकर्ताओं का मानना है कि दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप तक टीम में न रहें।
IND vs AUS: टी20 और टेस्ट से ले चुके है रिटायरमेंट
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके अलावा, इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहा। उनके संन्यास के बाद टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में गई, जबकि शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान बन चुके हैं।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरा और मैच शेड्यूल
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
KBC में क्रिकेट पर पूछा गया 750000 रुपये का बेहद आसान सवाल, यकीनन आप भी जानते होंगे जवाब