IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रलिया की मुश्किलें बढ़ते जा रही है जहां उनके काफी प्रमुख सीरीज से बाहर हो रहे है।
IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के छूटने वाले है पसीने, लगातार खिलाड़ी हो रहे है बाहर

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है, जहां 19 अक्तूबर से दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिससे टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस सीरीज से पहले उनके कई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं, जिससे टीम इंडिया के लिए यह सीरीज और चुनौतीपूर्ण स्थिति में बदल सकती है।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें
भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में झटके लगे हैं। रेगुलर कप्तान पैट कमिंस पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अब कैमरून ग्रीन भी चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनके स्थान पर टीम ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का एलान कर दिया है।
🚨 AUSTRALIA IN BIG TROUBLE IN ODIs vs INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 17, 2025
- Pat Cummins ruled out.
- Cameron Green ruled out.
- Josh Inglis ruled out of the first 2 ODIs.
- Adam Zampa not available for the 1st ODI.
- Alex Carey not available for the 1st ODI. pic.twitter.com/MrP8KA0CT8
वहीं इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों के लिए जोश इंग्लिश भी बाहर हैं, जबकि एडम जैम्पा और एलेक्स कैरी पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी दूसरे मुकाबले से टीम में वापसी करेंगे जिससे ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड मजबूत होगी।
IND vs AUS: रोमांचक होने वाली है सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत की दो सबसे मजबूत टीमों में से हैं, और इसी वजह से इस 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दबदबा कायम करने और शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेंशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क।
दूसरे वनडे से टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी: एडम जम्पा, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस।
IND vs AUS: भारत की स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल
‘ट्रॉफी ले जा सकती है लेकिन...’ एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को लेकर वरुण चक्रवर्ती तोड़ी चुप्पी