IND vs AUS 1st ODI: गंभीर-रोहित-कोहली और गिल ने बनाया मास्टरप्लान, कंगारूओं को इस Playing XI से करेंगे चित्त!

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते है इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी।

iconPublished: 17 Oct 2025, 01:13 PM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 01:20 PM

India probable playing xi for 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्तूबर से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जाएगा, जिसमें लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी। दोनों ही खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं।

वहीं युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम पहली बार मैदान में उतर रही है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 लगभग तय हो चुकी है। आइए जानते हैं संभावित प्लेइंग 11।

IND vs AUS: भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम

टीम इंडिया के इस मुकाबले में बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। वहीं, 3 नंबर पर विराट कोहली टीम का भार संभालेंगे। मध्य क्रम को मजबूती और संतुलन देने के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल उपलब्ध हैं।

Shubman Gill Sends Big Message To Rohit Sharma, Virat Kohli Ahead Of Australia ODIs:

IND vs AUS: कौन होंगे ऑलराउंडर और स्पिनर्स?

इस मुकाबले में भारतीय टीम के निचले क्रम की जिम्मेदारी अक्षर पटेल और नितीश रेड्डी संभालेंगे। वहीं, अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव टीम के प्रमुख स्पिनर होंगे। नितीश रेड्डी की मौजूदगी से भारतीय टीम को एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज भी मिलेगा।

T20 World Cup: How Axar Patel and Kuldeep Yadav, with silent contribution from Ravindra Jadeja, justified Rohit Sharma's spin vision | Cricket News - The Indian Express

IND vs AUS: भारत का गेंदबाजी आक्रमण

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के अलावा टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी। मोहम्मद सिराज इस गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते नजर आएंगे। वहीं, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा इस आक्रमण का हिस्सा होंगे।

IND vs AUS: भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Read More: IND vs AUS ODI: रोहित-कोहली के कमबैक पर भारत के लिड़ा सिरदर्द बन सकता है ये कंगारू खिलाड़ी, कैमरून ग्रीन को किया रिप्लेस

पर्थ में जैसे ही छोटे बच्चे को मिला विराट कोहली का ऑटोग्राफ, मैदान में खुशी से कूदने लगा फैन, VIDEO देख आपका भी दिन बन जाएगा

‘ट्रॉफी ले जा सकती है लेकिन...’ एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को लेकर वरुण चक्रवर्ती तोड़ी चुप्पी