IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया ने तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 3 मुकाबले की सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिन में दिखाए तारे, तीसरा वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्जा, प्रभसिमरन-रियान-श्रेयस ने किया कमाल

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत के दौरे पर आई थी और इंडिया ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। सीरीज के निर्णायक तीसरे मैच में इंडिया ए ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर यह सीरीज अपने नाम कर ली।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया ए ने पहला मुकाबला जीतकर बढ़त बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे मैच में जीत हासिल कर वापसी की। तीसरे मुकाबले में इंडिया ए ने लक्ष्य का बेहतरीन पीछा करते हुए मैच में दबदबा कायम किया और सीरीज का फाइनल मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ए ने बनाया बड़ा स्कोर
इस मुकाबले (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने मात्र 44 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद 5वें विकेट के लिए लैचलेन शॉ और कूपर कोनोली ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला।
कूपर कोनोली ने सिर्फ 49 गेंदों में 64 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए लियाम स्कॉट और कप्तान जैक एडवर्ड ने भी शानदार योगदान दिया और टीम को 317 रन तक पहुँचाया, जो मुकाबले के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य साबित हुआ।
IND vs AUS: भारतीय टीम ने हासिल की जीत
इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए को अच्छी शुरुआत मिली। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की मजबूत साझेदारी की। प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया, जो टीम की जीत में अहम रहा।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी टीम का बेहतरीन साथ निभाया और 58 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा रियान पराग ने भी योगदान दिया और 55 गेंदों में 62 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुँचाया। इन मजबूत पारियों की मदद से इंडिया ए ने 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में जीत दर्ज कर ली।
IND vs PAK: क्या हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से मिलाया हाथ? वर्ल्ड कप में दोनों की भिड़ंत