IND vs AUS Women Team Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 2025 वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज (30 अक्टूबर) खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच अब तक रिकॉर्ड कैसा रहा है।
IND vs AUS Semi Final: भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड? सेमीफाइनल से पहले जानिए हर एक डिटेल
IND vs AUS Women Team Record: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज यानी गुरुवार (30 अक्टूबर) को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मुकाबला जीतकर फाइनल में कदम रखना चाहेंगी। यहां तक पहुंचने में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लीग स्टेज में काफी शानदार खेल देखने को मिला। वहीं, टीम इंडिया कुछ कमजोर दिखाई दी।
ऑस्ट्रेलिया ने 7 लीग मैचों में से 6 में जीत अपने नाम की, जबकि बाकी एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। वहीं टीम इंडिया को लीग स्टेज में 3 मुकाबलों गंवाने पड़े। अब सवाल यह उठ रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की महिला टीम का रिकॉर्ड कैसा है?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे हेड टू हेड (महिला टीम)- IND vs AUS
बता दें कि अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच कुल 60 वनडे खेले जा चुके हैं। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल करते हुए 49 में जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय टीम सिर्फ 11 मैच अपने नाम कर सकी है। सेमीफाइनल से पहले यह रिकॉर्ड वाकई डराने वाला है।

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का रिकॉर्ड (हेड टू हेड)
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल करते हुए 11 में जीत दर्ज की है। वहीं टीम इंडिया सिर्फ 03 मैच ही अपने नाम कर सकी है।

दोनों के बीच तीसरा सेमीफाइनल
यह (2025) भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीसरा सेमीफाइनल होगा। इससे पहले दोनों टीमें 1997 और 2017 के सेमीफाइनल में एक दूसरे के सामने आ चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में जीत हासिल की थी, जबकि 2017 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जीत अपने खाते में डाली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यानी 2025 के सेमीफाइनल में कौन सी टीम बाजी मारती है।
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल आज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव?
‘इस टीम में सिर्फ...’ ओपनिंग पोजीशन गवाने के बाद पहली बार संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा