IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर का घूमा दिमाग, लाइव मैच में अपनी ही खिलाड़ी को लगाई फटकार; फैंस ने किया ट्रोल

IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर का गुस्सा लाइव टीवी पर देखने को मिला जब उन्होंने रनिंग मिक्स-अप के बाद हरलीन देओल को फटकारा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

iconPublished: 12 Oct 2025, 09:19 PM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 09:25 PM

IND vs AUS, Harmanpreet Kaur Angry: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने सबका ध्यान खींच लिया। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर अपनी साथी खिलाड़ी हरलीन देओल पर गुस्सा होती नजर आईं।

यह वाकया भारत की पारी के 35वें ओवर में घटा जब दोनों बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी के चलते रन आउट की नौबत आते-आते बची। हालांकि हरमनप्रीत ने समय रहते डाइव लगाकर अपनी विकेट बचा ली, लेकिन इसके बाद उन्होंने गुस्से में हरलीन को फटकार लगा दी। घटना के बाद हरलीन ने सिर झुका लिया और हरमनप्रीत की ओर देखने से भी परहेज़ किया।

IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर का दिखा गुस्सा

हरमनप्रीत ने अगले ही दो गेंदों पर जबरदस्त वापसी की और लगातार दो चौके जड़े। हालांकि वह ज्यादा देर टिक नहीं पाईं और 17 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गईं। उनकी इस इनिंग में आक्रामकता और ऊर्जा साफ नजर आ रही थी। लेकिन हरलीन के साथ हुई नोकझोंक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

A female cricketer wearing a blue India team jersey with World Cup logo and helmet stands at the crease during a match. She has a focused expression with mouth open, possibly calling or reacting. The scoreboard overlay shows Australia 145 for 4 after 35.6 overs and India 228 for 2 after 35.1 overs at Kensington Oval with current run rate 6.48. The field is green with stadium seating in the background.

IND vs AUS: शानदार रही भारत की शुरुआत

भारत की पारी की शुरुआत एकदम धमाकेदार रही। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने 80 और प्रतीका ने 75 रनों की पारी खेली। स्मृति मंधाना इस दौरान महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।

Smriti Mandhana and Pratika Rawal 155 runs for the opening wicket, India vs Australia, Women's ODI World Cup, Visakhapatnam, October 12, 2025

IND vs AUS: सडंरलैंड की घातक गेंदबाजी ने रोकी रफ्तार

भारत एक समय 350 के पार जाने की ओर बढ़ रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ऐनाबेल सडंरलैंड ने पांच विकेट झटककर भारतीय पारी की रफ्तार रोक दी। नतीजतन टीम इंडिया 48.5 ओवर में 330 रनों पर सिमट गई, बावजूद इसके यह स्कोर भारत के महिला विश्वकप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ।

Read more: INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंत में लड़खड़ाई पारी, लेकिन भारत की शेरनियों ने 330 रन बनाकर इतिहास में दर्ज किया नाम

‘आउट होकर ड्रामा...’ लाइव टीवी पर रमीज राजा ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए थे फ्लॉप

IPL 2026 से पहले कोहली फैंस को लग सकता है बड़ा झटका, विराट कोहली लेने वाले हैं आईपीएल से संन्यास; क्या है पूरा मामला?