IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर का गुस्सा लाइव टीवी पर देखने को मिला जब उन्होंने रनिंग मिक्स-अप के बाद हरलीन देओल को फटकारा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर का घूमा दिमाग, लाइव मैच में अपनी ही खिलाड़ी को लगाई फटकार; फैंस ने किया ट्रोल

IND vs AUS, Harmanpreet Kaur Angry: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने सबका ध्यान खींच लिया। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर अपनी साथी खिलाड़ी हरलीन देओल पर गुस्सा होती नजर आईं।
यह वाकया भारत की पारी के 35वें ओवर में घटा जब दोनों बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी के चलते रन आउट की नौबत आते-आते बची। हालांकि हरमनप्रीत ने समय रहते डाइव लगाकर अपनी विकेट बचा ली, लेकिन इसके बाद उन्होंने गुस्से में हरलीन को फटकार लगा दी। घटना के बाद हरलीन ने सिर झुका लिया और हरमनप्रीत की ओर देखने से भी परहेज़ किया।
IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर का दिखा गुस्सा
हरमनप्रीत ने अगले ही दो गेंदों पर जबरदस्त वापसी की और लगातार दो चौके जड़े। हालांकि वह ज्यादा देर टिक नहीं पाईं और 17 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गईं। उनकी इस इनिंग में आक्रामकता और ऊर्जा साफ नजर आ रही थी। लेकिन हरलीन के साथ हुई नोकझोंक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
IND vs AUS: शानदार रही भारत की शुरुआत
भारत की पारी की शुरुआत एकदम धमाकेदार रही। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने 80 और प्रतीका ने 75 रनों की पारी खेली। स्मृति मंधाना इस दौरान महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।
IND vs AUS: सडंरलैंड की घातक गेंदबाजी ने रोकी रफ्तार
भारत एक समय 350 के पार जाने की ओर बढ़ रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ऐनाबेल सडंरलैंड ने पांच विकेट झटककर भारतीय पारी की रफ्तार रोक दी। नतीजतन टीम इंडिया 48.5 ओवर में 330 रनों पर सिमट गई, बावजूद इसके यह स्कोर भारत के महिला विश्वकप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ।