IND vs AUS: पहले वनडे मुकाबले में हार के बाद गौतम गंभीर शुभमन गिल के ऊपर हुए गुस्सा? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में मिली हार के बाद गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की बातचीत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

iconPublished: 19 Oct 2025, 10:22 PM
iconUpdated: 19 Oct 2025, 10:31 PM

Gautam Gambhir looked animated after IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। पर्थ में खेले गए इस मैच में भारत को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। यह मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा और डकवर्थ-लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 26 ओवर में 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 21.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को 2025 में वनडे प्रारूप में पहली हार का स्वाद चखना पड़ा। इसी बीच मैच के बाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के बीच तीखी बातचीत देखी जा रही है। इस तस्वीर ने क्रिकेट फैंस के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

IND vs AUS: हार के बाद गंभीर दिखे गौतम! गिल से हुई गरमागरम चर्चा

पहले वनडे (IND vs AUS) में भारत की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। टीम इंडिया 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 136/9 का स्कोर ही बना पाई। विराट कोहली और रोहित शर्मा, जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार वनडे खेल रहे थे, बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। रोहित ने सिर्फ 8 रन बनाए जबकि विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

Four men in blue athletic uniforms and caps stand on a green grass field, engaged in conversation. The man on the left wears a blue Adidas tracksuit and gestures with his right hand while facing the group. Next to him is a man in a blue India team shirt with the number 7 on his back, identified as Shubman Gill. To the right is Gautam Gambhir in a blue cap and hoodie, looking serious. Another man in a blue cap stands slightly behind. Overlays include Australia vs India text, Thursday April, and Fox Cricket broadcast details. Tapmad and Cricket logos appear in the corner.


मैच के तुरंत बाद कोचिंग स्टाफ की मीटिंग हुई, जिसमें गौतम गंभीर, शुभमन गिल, गेंदबाजी कोच मॉर्न मॉर्केल और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक शामिल थे। इसी दौरान कैमरे में कैद हुआ गंभीर और गिल का वह पल, जिसमें दोनों के बीच गहन चर्चा होती दिखी। सोशल मीडिया पर फैंस का दावा है कि गंभीर कप्तान गिल से टीम के प्रदर्शन को लेकर नाराज नजर आए।

IND vs AUS: शुभमन गिल ने बताई हार की वजह

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शुभमन गिल ने हार के बाद ईमानदारी से स्वीकार किया कि टीम की शुरुआत कमजोर रही और पावरप्ले में तीन विकेट गंवाना भारी पड़ा। गिल ने कहा, “जब आप पावरप्ले में तीन विकेट गंवा देते हैं तो खेल में वापसी करना मुश्किल हो जाता है। हमने 130 रन बचाने की कोशिश की और मुकाबले को काफी गहराई तक ले गए। इससे कई सीखें मिलीं और कुछ सकारात्मक बातें भी रहीं।”

IND vs AUS: कोच गंभीर का फोकस टीम कॉम्बिनेशन पर

सूत्रों के मुताबिक, गौतम गंभीर टीम की बल्लेबाजी क्रम और शुरुआती साझेदारी को लेकर चिंतित दिखे। गंभीर चाहते हैं कि युवा बल्लेबाज जिम्मेदारी से खेलें और रन बनाने का तरीका बदलें। टीम प्रबंधन आने वाले मैचों में कुछ रणनीतिक बदलाव करने पर विचार कर सकता है ताकि शुरुआती झटकों से बचा जा सके।

Read more: IND vs AUS: क्या बारिश बनी भारत की हार का कारण? ऑस्ट्रेलिया ने घर पर बुलाकर टीम इंडिया को चटाई धूल; 7 विकेट से जीता मैच

KL Rahul: पर्थ में दिखा केएल राहुल का रौद्र रूप, कंगारू गेंदबाजों को जमकर कूटा; टीम इंडिया के लिए बने संकटमोचन

IND vs AUS: अक्षर पटेल के बाद अब केएल राहुल ने भी बैट को छुपाया, VIRAL तस्वीर को देख फैंस हुए हैरान; क्या है पूरा मैटर?