IND vs AUS: पहले वनडे मुकाबले में पर्थ की पिच किसे करेगी मदद, देखें पिच रिपोर्ट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान में ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जाने वाला है।

iconPublished: 18 Oct 2025, 08:22 PM
iconUpdated: 18 Oct 2025, 08:42 PM

IND vs AUS 1st ODI Pitch report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज़ पर्थ से होने जा रहा है, और मुकाबले से पहले सबसे ज्यादा चर्चा पिच को लेकर हो रही है। दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबलों की ओडीआई सीरीज खेली जाने वाली है। इसका आगाज कल यानी की 19 अक्टूबर को हो रहा है।

इसी वजह से इस मैदान की काफ़ी चर्चा हो रही है। पर्थ की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती रही है। यहां गेंदबाजों को शुरुआत से ही उछाल और स्विंग का जबरदस्त फायदा मिलता है। यही वजह है कि बल्लेबाजों को नई गेंद के खिलाफ सतर्क रहना पड़ता है।

IND vs AUS: ऑप्टस स्टेडियम की पिच देगी गेंदबाजों को मदद

पहला वनडे पुराने वाका ग्राउंड पर नहीं, बल्कि नए ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर ड्रॉप-इन पिच का इस्तेमाल होता है, जो वाका जितनी तेज तो नहीं, लेकिन उछाल से भरपूर रहती है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलने की पूरी उम्मीद है। पिच पर गेंद जबरदस्त तरीके से उठती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉर्ट बॉल खेलना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

IMG 0761

IND vs AUS: बल्लेबाजों को करनी होगी धैर्य की परीक्षा

पहले दस ओवरों में पिच गेंदबाजों को पूरी तरह सूट कर सकती है। ऐसे में ओपनर्स को संयम के साथ शुरुआत करनी होगी। हालांकि, जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगी, रन बनाना आसान हो सकता है। बीच के ओवरों में बल्लेबाज स्ट्रोक प्ले का फायदा उठा सकते हैं।

IND vs AUS: स्पिनर्स की भूमिका होगी सीमित

ऑप्टस की पिच पर स्पिनरों को खास मदद नहीं मिलती। तेज उछाल और हवा में मूवमेंट के कारण कप्तान ज्यादातर ओवर अपने पेसर्स से ही निकलवाना पसंद करते हैं। यहां तेज गेंदबाजों की सटीकता और लंबाई ही मैच का रुख तय कर सकती है।

IND vs AUS: मौसम रहेगा साफ, तेज रफ्तार क्रिकेट की उम्मीद

पर्थ का मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे फैंस को पूरा ओवरों का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती घास और उछाल मददगार होगी, जबकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अपनी तकनीक पर भरोसा दिखाना होगा।

Read more: Shubman Gill: शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ 'तकरार' पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले भारत के नए ODI कप्तान

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को सताया टी20 कप्तानी छिनने का डर, शुभमन गिल कभी कर सकते हैं तख्तापलट