ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 6 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा हमेशा से एक बड़ी परीक्षा रहा है और इस बार भी मुकाबला आसान नहीं होने वाला. बीसीसीआई ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें अनुभव और युवाओं का संतुलित मिश्रण देखने को मिला है. हरमनप्रीत कौर एक बार फिर दोनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगी, जबकि स्मृति मांधना को उपकप्तान बनाया गया है.
इस दौरे की सबसे बड़ी खबर टीम चयन में हुए कुछ चौंकाने वाले बदलाव हैं. करीब छह साल बाद भारती फुलमाली की टीम इंडिया में वापसी हुई है, वहीं लंबे समय से चोटों से जूझ रहीं श्रेयंका पाटिल को भी दोबारा मौका मिला है. साथ ही चयनकर्ताओं ने युवा प्रतिभाओं पर भरोसा दिखाते हुए कुछ नए नामों को वनडे स्क्वॉड में शामिल किया है.
IND vs AUS: 6 साल बाद फुलमाली की टीम इंडिया में एंट्री
टी20 टीम में भारती फुलमाली की वापसी सबसे ज्यादा चर्चा में है. फुलमाली ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था, जब उन्होंने दो टी20 मुकाबले खेले थे. इसके बाद लंबे समय तक टीम से बाहर रहीं इस खिलाड़ी को अब एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका मिला है.

वहीं श्रेयंका पाटिल ने अक्टूबर 2024 के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था. लगातार चोटों की वजह से वह चयन से दूर रहीं, लेकिन अब फिट होकर उन्होंने टीम में वापसी की है. श्रेयंका अब तक भारत के लिए 3 वनडे और 16 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रोल अहम माना जा रहा है.
IND vs AUS: वनडे टीम से उमा-राधा बाहर, अचरज भरा फैसला
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित वनडे स्क्वॉड में कुछ बड़े नाम नजर नहीं आए. वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की सदस्य विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को इस बार बाहर रखा गया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी भी वनडे टीम में जगह नहीं बना सकीं, हालांकि टी20 स्क्वॉड में वह बरकरार हैं.
इन फैसलों ने यह साफ कर दिया है कि चयनकर्ता इस दौरे पर संयोजन के साथ प्रयोग करने के मूड में हैं और परिस्थितियों के मुताबिक नई रणनीति के साथ उतरना चाहते हैं.
IND vs AUS: कमलिनी-वैष्णवी पर चयनकर्ताओं का भरोसा
युवा खिलाड़ियों जी कमलिनी और वैष्णवी शर्मा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. दोनों ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था, जिसमें वैष्णवी ने प्रभावित किया था, जबकि कमलिनी को सीमित मौके मिले थे.

IND vs AUS: हरमनप्रीत की कप्तानी में बड़ी चुनौती
ऑस्ट्रेलिया दौरा हमेशा से भारतीय टीम के लिए कठिन रहा है और इस बार भी मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है. हरमनप्रीत कौर के सामने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के इस मिश्रण से संतुलन बनाते हुए टीम को जीत की राह पर ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
IND vs NZ: इंदौर में विराट कोहली नहीं, इन दो बल्लेबाजों के बल्ले से बरसेंगे रन