IND vs AUS: अक्षर पटेल के बाद अब केएल राहुल ने भी बैट को छुपाया, VIRAL तस्वीर को देख फैंस हुए हैरान; क्या है पूरा मैटर?

IND vs AUS: पर्थ वनडे में टीम इंडिया की पारी के दौरान केएल राहुल और अक्षर पटेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। दोनों खिलाड़ी इस तस्वीर में अपना बैट छुपाते दिखे। क्या है इसकी वजह?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Oct 2025, 03:23 PM
iconUpdated: 19 Oct 2025, 03:43 PM

IND vs AUS: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया एक साथ कई मुश्किलों से घिर गई है। लंबे समय बाद कमबैक कर रहे रोहित-कोहली ने जिस तरह से जल्दी पवेलियन लौटे उससे टीम के बाकी खिलाड़ियों पर प्रेशर काफी बढ़ गया।

अब बात करते हैं पर्थ के मौसम की, बारिश ने पर्थ के वनडे मुकाबले में बार-बार खलल डाला। इस मैच में बारिश ने इस कदर अड़चन पैदा की कि 50 ओवर का मैच सीधा 32 ओवर का हो गया। दोनों टीमें इस मैच को 32-32 ओवर्स ही खेलेंगी। इस दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और केएल राहुल ने मैदान पर कुछ ऐसा किया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

IND vs AUS
IND vs AUS

IND vs AUS मैच में अक्षर पटेल ने छुपाया बैट

दरअसल पर्थ के वनडे मैच के दौरान हुआ ऐसा कि बारिश बार-बार मैच में खलल डाल रही है। जिसके चलते दोनों टीम के खिलाड़ियों को बार-बार अपने ड्रेसिंग रूम की ओर जाना पड़ रहा है। दूसरी बार बारिश के कारण गेम रुका तो अक्षर पटेल को बैट को छुपाते हुए पवेलियन जाते देखा गया। अक्षर पटेल का ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।

G3nHWG7XIAAlrkV
KL Rahul

IND vs AUS मैच में केएल राहुल ने क्यों छुपाया बल्ला?

पटेल के बाद से यही कारनामा केएल राहुल ने किया। बारिश के कारण जब मैच रुका तो केएल राहुल ने बैट को अपनी जर्सी के अंदर छुपा लिया ताकी बल्ला भीगे न क्योंकि अगर बैट गीला हो जाता है तो उससे खेलना मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल और केएल राहुल की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

IND vs AUS 1st ODI मैच का हाल

भारतीय पारी खत्म हो चुकी है। टीम इंडिया ने बारीश के कारण 26 ओवर प्रति पारी किए गए इस मैच में नौ विकेट खोकर 136 रन बनाए हैं। आखिरी ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने दो छक्कों की मदद से 13 रन बटोरे।

Read More: Virat Kohli: सैयारा तू तो बदला नहीं...' बिना खाता खोले आउट हुए विराट कोहली तो सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा

Rohit Sharma: सिर्फ 8 रन बनाने के बावजूद रोहित शर्मा ने मैदान पर आते ही रचा इतिहास, तेंदुलकर-कोहली के क्लब में एंट्री