IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत अर्जित कर इस सीरीज में अहम बढ़त हासिल कर ली।
IND vs AUS: क्या बारिश बनी भारत की हार का कारण? ऑस्ट्रेलिया ने घर पर बुलाकर टीम इंडिया को चटाई धूल; 7 विकेट से जीता मैच

IND vs AUS 1st ODI Match Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर खेले गए वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की अहम बढ़त बना ली। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हर विभाग में टीम इंडिया पर दबदबा बनाए रखा।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बीच में बारिश के कारण खेल बाधित हुआ, जिससे लय पूरी तरह बिगड़ गई। टीम इंडिया कभी भी मोमेंटम हासिल नहीं कर पाई और सिर्फ एक औसत स्कोर खड़ा कर सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 7 विकेट शेष रहते हुए आसानी से मुकाबला अपने नाम किया।
IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाज़ी हुई फ्लॉप
इस मुकाबले (IND vs AUS) में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी का आमंत्रण मिला, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। टीम ने मात्र 25 रनों के भीतर ही अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए। विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए, कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि शुभमन गिल भी केवल 10 रन ही बना सके।

इसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और बीच में अहम साझेदारी निभाई। बाद में राहुल और वॉशिंगटन सुंदर के बीच भी रन जुटाने का प्रयास हुआ, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी फिर से लड़खड़ा गई। नतीजतन, टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 136 रन ही बना सकी।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबला (IND vs AUS) आसानी से अपने नाम कर लिया। हालांकि ट्रेविस हेड जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद मिशेल मार्श और जोश फिलिप ने पारी को संभाल लिया। कप्तान मिशेल मार्श ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए न सिर्फ पारी को स्थिरता दी बल्कि टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी दबाव के लक्ष्य हासिल कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।

IND vs AUS: रोहित-कोहली की वापसी रही फीकी
इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे, लेकिन उनकी वापसी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही। विराट कोहली 8 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए, वहीं रोहित शर्मा भी ज़्यादा देर टिक नहीं पाए और केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों सीनियर बल्लेबाज़ों की नाकामी टीम इंडिया की कमजोर शुरुआत का मुख्य कारण बनी।
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा