IND vs AUS: कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश से रद्द हुआ, लेकिन शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की मैदान पर दोस्ती सोशल मीडिया पर छा गई।
IND vs AUS: कैनबरा में बारिश के बीच दिखा गिल-अभिषेक का 'ब्रोमांस', सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
Shubman Gill and Abhishek Sharma bromance: कैनबरा के मनुका ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि इस बारिश भरे मुकाबले में फैंस को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी का दिल जीत लिया।
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की मैदान पर मुस्कुराती तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। बारिश के बीच दोनों के बीच हुई हल्की-फुल्की बातचीत और हंसी-मजाक ने फैंस को खूब एंटरटेन किया।
IND vs AUS: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का दिखा ब्रोमांस
मैच भले ही नतीजे तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन गिल-अभिषेक की ‘ब्रोमांस मोमेंट’ ने फैंस को प्रभावित किया। दोनों बल्लेबाजों ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी और उनकी बॉन्डिंग मैदान के हर कोने से झलक रही थी। सोशल मीडिया पर उनके बारिश के दौरान बातचीत के लम्हें जमकर वायरल हो रहे है।
IND vs AUS: बारिश ने छीना रोमांच, रद्द हुआ मुकाबला
पहले टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की, लेकिन 9.4 ओवर के बाद तेज बारिश ने खेल रोक दिया। तब भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए 48 रन था। बारिश रुकने के कई प्रयासों के बावजूद मैच आगे नहीं बढ़ पाया और मुकाबले को रद्द करना पड़ा।
When you are batting at 37(20), 185 strike rate but rain decided to play spoilsport 😂
— Prateek (@prateek_295) October 29, 2025
Luck and Shubman Gill, two things that can never go well together ❌
Remember when he missed his maiden 100 in 2022, remained 98 not out due to rain ?#ShubmanGill #AUSvIND pic.twitter.com/v4H0PF35gz
IND vs AUS: जूनियर क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया तक का सफ़र
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की दोस्ती की जड़ें पंजाब क्रिकेट में हैं। दोनों ने जूनियर स्तर पर एक साथ क्रिकेट खेली है और आईपीएल में भी कई बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए हैं। अब जब दोनों भारतीय टीम के लिए साथ ओपनिंग कर रहे हैं, उनकी यह बॉन्डिंग मैदान पर भी दिखने लगी है।
IND vs AUS: अब नजरें दूसरे टी20 पर
पहला मुकाबला (IND vs AUS) बारिश में धुल जाने के बाद अब फैंस की निगाहें सीरीज के दूसरे टी20 पर टिकी हैं। टीम इंडिया चाहेगी कि गिल और अभिषेक अपनी शानदार शुरुआत को इस बार बड़े स्कोर में तब्दील करें और भारत को सीरीज में बढ़त दिलाएं।
Read More Here: