IND vs AUS: पूर्व भारतीय कोच ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अभिषेक शर्मा फॉर्म में रहे तो जोश हेजलवुड फीके नजर आ सकते है।
IND vs AUS: ‘अभिषेक शर्मा के सामने जोश हेजलवुड’ टी20 सीरीज से पहले पूर्व भारतीय कोच ने किया बड़ा दावा
IND vs AUS, Abhishek Sharma vs Josh Hazlewood: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज को लेकर माहौल गर्म हो चुका है। इस सीरीज में सबकी नजरें होंगी भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा पर, जिन्होंने हाल ही में एशिया कप 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। अभिषेक ने टूर्नामेंट में 200 के स्ट्राइक रेट से 7 मैचों में 314 रन बनाए थे, जिनमें 3 अर्धशतक शामिल थे। वह एशिया कप के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।
अब जब अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली बड़ी विदेशी टी20 सीरीज खेलने जा रहे हैं, तो पूर्व भारतीय असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने उनके प्रदर्शन को लेकर बड़ा दावा किया है। नायर का मानना है कि अगर अभिषेक शर्मा फॉर्म में रहे, तो ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों का भी असर फीका पड़ जाएगा।
IND vs AUS: अभिषेक नायर ने की बड़ी भविष्यवाणी
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अभिषेक नायर ने कहा, “अगर अभिषेक शर्मा फॉर्म में हुए तो जोश हेजलवुड आउट ऑफ फॉर्म हो जाएंगे। जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं, वह पहली ही गेंद से अटैक करते हैं। अगर आप पावरप्ले में डर पैदा करते हैं, तो वह पूरी पारी में बना रहता है।”

नायर ने आगे कहा कि अभिषेक शर्मा का प्रभाव टीम की शुरुआत में सबसे ज्यादा दिखता है। अगर वह पहले छह ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, तो भारत का स्कोर आसानी से 60 से 80 रन तक पहुंच सकता है। इससे साथी बल्लेबाजों का दबाव कम होता है और विरोधी टीम पर मानसिक दबाव बढ़ जाता है।
IND vs AUS: शानदार रहा है करियर
अमृतसर के रहने वाले अभिषेक शर्मा अब तक भारत के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 849 रन बनाए हैं, वो भी 196.1 के स्ट्राइक रेट से जो किसी भी आधुनिक ओपनर के लिए बेहद शानदार आंकड़ा है। उनके नाम 2 शतक और 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

IND vs AUS: वनडे सीरीज में हेजलवुड का रहा दबदबा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने हाल ही में वनडे सीरीज (IND vs AUS) में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। पर्थ और एडिलेड की उछालभरी पिचों पर उन्होंने अपनी गति और सटीकता से भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। खासकर दूसरे वनडे में उनका स्पेल बेहद प्रभावशाली रहा, हालांकि किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
Gautam Gambhir: सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर हेड कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बेबाक जवाब