IND vs AUS 5th T20 Weather Report: सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। जहां बारिश मैच में खलल डाल सकती है।
IND vs AUS Weather Report: सीरीज के आखिरी मुकाबले में बारिश का साया, क्या गाबा में विलेन बनेगी बारिश?
Table of Contents
IND vs AUS 5th T20: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया आज यानी 8 नवंबर को टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में खेलेगी। एक ओर टीम इंडिया ये मुकाबला जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 से अपने नाम करना चाहेगी।
सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। जहां बारिश मैच में खलल डाल सकती है। बारिश के चलते मैच शुरू होने में तो देरी हो सकती है साथ ही मैच के दौरान भी कई बार बारिश मजा किरकिरा कर सकती है। आइए जानते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टी20 में क्या बारिश मैच का मजा किरकिका करेगी?
IND vs AUS आखिरी टी20 में बारिश डालेगी खलल?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टी20 मुकाबला स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। गाबा ब्रिस्बेन की वेदर रिपोर्ट पर नजर डालें तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार रात में बारिश की 79% संभावनाएं हैं। वहीं 99% चांसेस है कि बादल छाए रहेंगे। ऐसे में मैच में बारिश की खलल तय है।
View this post on Instagram
मैच के दौरान मौसम खराब रहने की उम्मीद
दोपहर में 3 बेज तक बारिश की संभावनाएं 30% से भी कम की है, मगर इसके बाद लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 6 बजे के बाद तो बारिश की संभावनाएं 50% के पार दिखाई जा रही है, वहीं रात 9 से 10 के बीच दिन का सबसे खराब मौसम होने की उम्मीद है।

IND vs AUS: कैसा है गाबा का ड्रेनेज सिस्टम?
पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था वहीं तीसरा और चौथा टी20 भारत ने लगातार जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई। गाबा में ड्रेनेज सिस्टम आत्यधुनिक है। लेकिन लगातार बारिश दोनों टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। सूर्यकुमार यादव की टीम जीत के साथ अंत करना चाहेगी।
Read More: Mohammed Shami: हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से मांगे और पैसे, सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला