IND vs AUS 5th T20I Toss Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले के लिए ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
IND vs AUS 5th T20I Toss: ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर चुनी बॉलिंग, भारत ने सीरीज जीतने के लिए प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव
IND vs AUS 5th T20I Toss Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज के पांचवें टी20 (IND vs AUS 5th T20I) के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आगे चल रही टीम इंडिया ने सीरीज जीतने के इरादे से प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है।
भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव तिलक वर्मा के रूप में हुआ। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि इस मैच के लिए तिलक को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम में रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अपने कॉम्बिनेशन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया।
View this post on Instagram
टॉस के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान? (IND vs AUS 5th T20I)
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, "पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा दिख रहा है। यहां आकर इस स्टेडियम पर खेलना हमेशा शानदार होता है। सीरीज को ड्रॉ करने का चांस है। खेलने के लिए बहुत कुछ है। दोनों टीमों ने शानदार क्रिकेट खेला है। पिच थोड़ी अलग थी। भारत ने शानदार गेंदबाजी की। आज कंडीशन अलग हैं।"
क्या बोले भारतीय कप्तान? (IND vs AUS 5th T20I)
टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "जब तक आप मैच जीत रहे हैं, तो टॉस हारना ठीक है। वहां जाकर एक्सप्रेस करना चाहते हैं। हमेशा यह समझना अच्छा है कि टीम का लक्ष्य क्या है। सभी बल्लेबाजों को पता चल गया था कि यह 200 वाला विकेट नहीं है। पिछले मैच में सभी बॉक्स टिक थे, उसी को जारी रखना चाहते हैं।"

सूर्या ने आगे कहा, "द्विपक्षीय सीरीज जीतना हमेशा अच्छा होता है। साथ ही, आप जो कॉम्बिनेशन चाहते हैं वह ज्यादा जरूरी है। ओपनर्स के अलावा, यह एक ऐसा फॉर्मेट है जहां हर किसी को बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन अपनाना पड़ता है। एक बदलाव- तिलक को आराम दिया गया है, रिंकू सिंह आए हैं।"
मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 (IND vs AUS 5th T20I)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा।
Mohammed Shami: हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से मांगे और पैसे, सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला