IND vs AUS 5th T20I: शुभमन गिल-अभिषेक शर्मा मिलकर कर रहे थे कंगारू गेंदबाजों की कुटाई, तभी अचानक से रोकना पड़ा मुकाबला; क्या है वजह?

IND vs AUS 5th T20I Match Stopped: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पांचवां टी20 अचानक रोक दिया गया। मुकाबला रोकने का कारण बारिश नहीं थी।

iconPublished: 08 Nov 2025, 02:28 PM
iconUpdated: 08 Nov 2025, 02:54 PM

IND vs AUS 5th T20I Match Stopped: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार (08 नवंबर) को ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन फिर अचानक मैच रोकना पड़ा।

4.5 ओवर के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान के बाहर गए। स्पोर्ट स्टाफ कवर्स लेकर मैदान पर आए, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि मुकाबला बारिश के कारण नहीं रोका गया। इसके पीछे कुछ और ही वजह थी।

बिजली कड़कने की वजह से रुका मैच (IND vs AUS 5th T20I)

तो आपको बता दें कि खराब मौसम और बिजली कड़कने की वजह से अचानक मुकाबले को रोका गया। मैच के रुकने के बाद स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर इस बारे में जानकारी दी गई। स्क्रीन पर लिखा गया, "गंभीर मौसम। खुले एरिया में रहना सुरक्षित नहीं है।" इसके अलावा सभी लोगों से शेलटर के नीचे जाने की सलाह दी गई।

खाली करवाया गया स्टैंड्स (IND vs AUS 5th T20I)

इस वॉर्निंग के बाद स्टैंड्स में मौजूद लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया। धीरे-धीरे स्टैंड्स खाली होते नजर आए। इस तरह बिजली ने मुकाबले में खलल पैदा किया।

बारिश ने भी दिया दखल (IND vs AUS 5th T20I)

मैच रुकने के कुछ देर बाद बारिश का खलल भी देखने को मिला। इस खबर को लिखे जाने तक बारिश लगातार जारी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिर से मुकाबले की शुरुआत कब होती है।

IND vs AUS 5th T20I

मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा।

Read more: Olympics 2028: ओलंपिक में पाकिस्तान को नहीं मिलेगी जगह? भारतीय टीम का स्थान लगभग पक्का; जानें पूरा माजरा

IND vs AUS 5th T20I Toss: ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर चुनी बॉलिंग, भारत ने सीरीज जीतने के लिए प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव

IND vs AUS Weather Report: सीरीज के आखिरी मुकाबले में बारिश का साया, क्या गाबा में विलेन बनेगी बारिश?