IND vs AUS Playing XI: सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला काफी अहम होने वाला है। ऐसे में क्या भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भारतीय प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेंगे?
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में होगा सीरीज का निर्णायक मुकाबला, कप्तान सूर्यकुमार यादव बदलेंगे टीम इंडिया की Playing XI?
Table of Contents
IND vs AUS Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में शनिवार 8 नवंबर को पांच मैचों की टी20 सीरीज का फैसला होगा। सीरीज जिस तरह से शुरु हुई थी, पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हरा दिया था, उसके बाद तीसरे और चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।
सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला काफी अहम होने वाला है। एक ओर जहां सूर्या एंड कंपनी इस मैच में जीत हासिल कर 3-1 से इस सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर कंगारू खेमा सीरीज को 2-2 से बराबर करने के लिए पूरा जोर लगाएगा। ऐसे में क्या भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भारतीय प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेंगे?
IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा बदलाव?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरेंगे। ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत देने में काबिल हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। चौथे नंबर पर तिलक वर्मा तो वहीं पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल खेलते दिख सकते हैं।

IND vs AUS: संजू सैमसन की होगी वापसी?
6वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी हो सकती है। संजू सैमसन सीरीज के पिछले 2 मुकाबलों से बाहर हैं उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका दिया गया था। जिन्होंने क्रमशः 22* और 3 रन बनाए थे। 7वें नंबर पर ऑलराउंडर शिवम दुबे बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। शिवम दुबे बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा?
8वें नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव वॉशिंगटन सुंदर के साथ बतौर स्पिन ऑलराउंडर उतर सकते हैं। जिसके चलते वरुण चक्रवर्ती को टीम से बाहर रखा जा सकता है। तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI-
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह