IND vs AUS: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलनी चाहिए थी जगह, लेकिन सिलेक्टर्स ने फेरा मुंह

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 04 अक्टूबर को स्क्वाड का एलान किया है। हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जो टीम में जगह डिजर्व करते थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है।

iconPublished: 04 Oct 2025, 09:59 PM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 10:12 PM

5 Players who deserved Chance for ODI Series vs Australia: भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया की पहली वनडे परीक्षा होगी। इस दौरे पर शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ी आराम पर हैं।

हालांकि, 15 सदस्यीय टीम के ऐलान के बाद कुछ नामों की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल के दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला। आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नजरअंदाज किया गया।

IND vs AUS : ईशान किशन

ईशान किशन एक बार फिर टीम इंडिया की वनडे योजनाओं से बाहर हैं। साल 2023 से ही वह इस फॉर्मेट में नहीं दिखे हैं। ईशान ने अब तक 27 वनडे मैचों में 42 की औसत से 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक यादगार दोहरा शतक शामिल है। विश्व कप 2023 टीम का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा है।

Ishan Kishan equals MS Dhoni, Virat Kohli and Tendulkar's elite ODI record with heroic knock vs Pakistan | Cricket News – India TV

IND vs AUS: शिवम दुबे

हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नीतीश कुमार रेड्डी पर भरोसा जताया। जबकि शिवम दुबे ने हाल के टी20 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है और वनडे फॉर्मेट में भी अनुभव रखते हैं। ऐसे में उनका नाम न होना चौंकाने वाला है।

Shivam Dube To Bowl 4 Overs Every Match In Asia Cup? India Coach Drops Big Hint | Cricket News

IND vs AUS: संजू सैमसन

संजू सैमसन ने अपने आखिरी वनडे में शतक जड़ा था और इस फॉर्मेट में उनका औसत 56 के पार है। उनकी विकेटकीपिंग क्षमता भी टीम के लिए अहम विकल्प हो सकती थी, लेकिन रिषभ पंत की वापसी के बावजूद बैकअप कीपर के रूप में भी उन्हें जगह नहीं मिली।

Sanju Samson clocks 42-ball hundred ahead of Asia Cup: Details

IND vs AUS: अभिषेक शर्मा

टी20 में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा से वनडे में डेब्यू की उम्मीद की जा रही थी। वह पॉवरप्ले में तेज शुरुआत देने के साथ-साथ पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। लेकिन चयनकर्ताओं ने इस युवा स्टार को अभी इंतजार करने के लिए मजबूर कर दिया।

Abhishek Sharma labelled as 'IPL bully' after another flop show vs South Africa, miffed fans ask to learn adaptability | Cricket

IND vs AUS: तिलक वर्मा

तिलक वर्मा घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। चार वनडे में उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है। 40 लिस्ट ए मैचों में तिलक के नाम 5 शतक और 47 की औसत दर्ज है। उनकी निरंतरता को देखते हुए टीम में उनकी जगह बन सकती थी।

Read more: 'भारत मेरी मातृभूमि...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय नागरिकता लेने पर भी दिया बड़ा बयान!

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने जीते 3 वनडे खिताब, देखें बतौर कप्तान कैसा रहा हिटमैन का रिकॉर्ड