IND vs AUS 4th T20I Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 क्वींसलैंड में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि मैच में बारिश आने के कितने आसार हैं।
IND vs AUS 4th T20I Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा क्वींसलैंड का मौसम
IND vs AUS 4th T20I Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (IND vs AUS 4th T20I) आज यानी गुरुवार (06 नवंबर) को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेला जाएगा। अब तक हो चुके सीरीज के 3 मैचों में से 1 मुकाबला बारिश में धुल चुका है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या चौथे टी20 में बारिश विलेन बनेगी?
बता दें कि सीरीज का पहला ही मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था। इसके बाद खेले गए दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया और भारत ने 1-1 में जीत दर्ज की। तो आइए जानते हैं कि चौथे टी20 के लिए मौसम कैसा रहेगा।
कैसा रहेगा क्वींसलैंड का मौसम? (IND vs AUS 4th T20I)
वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह के वक्त क्वींसलैंड में तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता हैं। वहीं शाम के गिरवाट के साथ तापमान 16 डिग्री तक पहुंच सकता है। लोकल टाइमिंग के अनुसार मुकाबला शाम को होना है।

बता दें कि दिन के वक्त बारिश होने का आसार सिर्फ 4 फीसद के हैं, जबकि शाम में यह आसार 6% तक जा सकते हैं। लिहाजा मुकाबले में बारिश का खलल बहुत ही कम नजर आ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मैच में बारिश फैंस का मजा किरकिरा करती है या नहीं।
चौथे टी20 में टॉस करेगा कमाल? (IND vs AUS 4th T20I)
अब तक खेले जा चुके तीनों ही मैचों में दोनों टीमों के कप्तानों ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहला टी20 बारिश में रद्द होने के बाद बाकी दोनों मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे टी20 में टॉस क्या किरदार अदा करता है।

चौथे टी20 के लिए भारत का स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा।
चौथे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश फिलिप, तनवीर संघा, महली बियर्डमैन।