IND vs AUS 4th T20I Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार (06 नवंबर) को खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच को आप कब, कहां, और कैसे लाइव देख सकते हैं।
IND vs AUS 4th T20I: कब, कहां और कैसे लाइव देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टी20? एक क्लिक में मिलेगी डिटेल
IND vs AUS 4th T20I Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (IND vs AUS 4th T20I) आज यानी गुरुवार (06 नवंबर) को खेला जाएगा। तीसरा मैच जीतने वाली टीम इंडिया को सीरीज में जीत की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए चौथा टी20 भी जीतना होगा। तो आइए जानते हैं कि सीरीज का चौथा मुकाबला आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
बता दें कि 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला टी20 बारिश में धुल गया था। इसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। फिर तीसरे मुकाबले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
कब होगा चौथा टी20? (IND vs AUS 4th T20I)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथ टी20 गुरुवार (06 नवंबर) को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 1:45 बजे से होगी, जबकि टॉस आधा घंटा पहले 1:15 पर होगा।

कहां खेला जाएगा मैच? (IND vs AUS 4th T20I)
दोनों के बीच सीरीज का चौथा टी20 क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेला जाएगा।
भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव? (IND vs AUS 4th T20I)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
मुकाबले को भारत में जिया हॉटस्टार के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसके जरिए आप मुकाबले को मोबाइल पर लाइव देख सकेंगे।
चौथे टी20 के लिए भारत का स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा।
चौथे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश फिलिप, तनवीर संघा, महली बियर्डमैन।
WPL 2026: ऑक्शन से पहले जारी हुई रिटेंशन लिस्ट, जानिए किस टीम ने किन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
'बताते हैं कब...' एमएस धोनी का रिटायरमेंट कंफर्म? CSK के CEO ने दिया बड़ा बयान, VIDEO वायरल