IND vs AUS 4th T20I: शिवम दुबे और अक्षर पटेल ने मचाया कहर, ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

IND vs AUS T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को खेला गया। भारत ने ये मैच 48 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

iconPublished: 06 Nov 2025, 05:29 PM
iconUpdated: 06 Nov 2025, 05:49 PM

IND vs AUS 4th T20I Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा। ये मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को चौथा टी20 मैच 48 रनों से जीत दिला दी।

गौरतलब है कि इस मैच में भारत ने टॉस गंवा दिया। ये पहला मौका था जब भारतीय टीम गोल्ड कोस्ट में कोई टी20 मैच खेल रही थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा। इस मैच को जीतकर भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 49 रन बनाए। फिर, बीच के ओवरों में, 7वें से 15वें ओवर के बीच, भारतीय टीम लड़खड़ा गई और 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बना पाई। डेथ ओवरों में भारतीय टीम ने रन तो बनाए, लेकिन विकेट गिरते रहे। 16वें से 20वें ओवर के बीच, भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 42 रन बनाए। नतीजतन, टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी

ऑस्ट्रेलिया पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन ही बना पाया। 7वें से 15वें ओवर के बीच उसने 5 विकेट गंवाए और सिर्फ 55 रन ही बना पाया। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया पूरे डेथ ओवर भी नहीं खेल पाया और 4 के नुकसान पर सिर्फ 16 रन ही बना पाया। इस तरह 18.2 ओवर में उसकी पूरी टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मैच 48 रनों से जीत लिया।

भारत के सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया। शिवम दुबे और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए।

चौथे टी20 में IND vs AUS प्लेइंग XI

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा।

Read More Here:

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर